शहर को रोशन करने के लिए नई पहल
नगर निगम ने खरीदी स्काई लिफ्ट, स्ट्रीट लाइट सुधार कार्य होगा तेज,,, तंग गलियों में आसानी से हो सकेगी सफाई
देवास। शहरवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा स्ट्रीट लाइट मेंटेनेंस कार्य के लिए एक अत्याधुनिक स्काई लिफ्ट वाहन खरीदा गया है। इस पहल से शहर की संकरी गलियों और तंग बस्तियों में भी स्ट्रीट लाइट सुधार कार्य आसानी से किया जा सकेगा, जिससे आमजन को पर्याप्त रोशनी की सुविधा मिलेगी।
विधायक व महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल और सभापति रवि जैन ने विधिवत पूजन कर हरी झंडी दिखाकर इसे कार्य के लिए रवाना किया। नगर निगम की इस नई पहल से स्ट्रीट लाइट मेंटेनेंस का कार्य अब और अधिक सुगमता से और तीव्र गति से किया जा सकेगा। खासकर उन क्षेत्रों में, जहां अब तक बड़ी लिफ्ट गाड़ियों के पहुंचने में कठिनाई होती थी, वहां स्काई लिफ्ट के माध्यम से सुधार कार्य किया जाएगा। यह वाहन कम जगह वाली कॉलोनियों में भी आसानी से काम करेगा, जिससे स्ट्रीट लाइट की मरम्मत में लगने वाला समय भी कम होगा।
खराब लाइट सुधारने में होगी आसानी-
विधायक व महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल व सभापति श्री जैन ने पूजन के बाद कहा कि नगर निगम निरंतर शहरवासियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है। स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यह मिनी स्काई लिफ्ट वाहन अत्यंत उपयोगी साबित होगा। इससे न केवल खराब लाइटों की तुरंत मरम्मत की जा सकेगी, बल्कि नए स्थानों पर लाइट लगाने के कार्य में भी तेजी आएगी। रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था होने से आमजन को रात में आवागमन में सुविधा होगी। यह वाहन नगर निगम के कर्मचारियों के लिए भी अत्यंत उपयोगी रहेगा, क्योंकि इसके माध्यम से वे अधिक सुरक्षित और प्रभावी ढंग से ऊंचाई पर पहुंचकर कार्य कर सकेंगे।
मिनी स्वीपिंग मशीन का डेमो-
नगर निगम देवास में सोमवार को सोनकच्छ से आई मिनी स्वीपिंग मशीन का डेमो प्रस्तुत किया गया। यह अत्याधुनिक मशीन तंग गलियों और संकरी सड़कों की सफाई के लिए बेहद कारगर साबित होगी। मशीन की विशेषता यह है कि यह न केवल सफाई करती है बल्कि कचरे को स्वयं उठाने की भी क्षमता रखती है, जिससे सफाई कार्य अधिक सुचारू और प्रभावी हो सकेगा। डेमो के दौरान निगम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने इसकी कार्यप्रणाली को करीब से देखा। यह पहल स्वच्छता अभियान को और गति प्रदान करेगी।
इस अवसर पर पार्षद अनुपम टोप्पो, पार्षद प्रतिनिधि नितिन आहूजा, सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिसौदिया, विजय जाधव, सूर्यप्रकाश तिवारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

0 Comments