आधार कार्ड में त्रुटि सुधरवाने के लिए नागरिक हो रहे हैं परेशान...गजधर
देवास। आधार कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज में त्रुटि सुधार करवाना और अपडेट कराना, शहर के नागरिकों के लिए दुश्वार होता जा रहा है। स्थिति अब यह है की आधार कार्ड में गलती सुधरवाने के लिए भी टोकन लेना पड़ रहा है। टोकन लेने के लिए भी आम नागरिकों को अल-सुबह से लंबी लाइन में लगना पड़ रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता हारिस गजधर ने प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए कहा है की शहर की जनसंख्या के मद्देनजर पूरे शहर में सिर्फ एक स्थान पर आधार कार्ड सेंटर में त्रुटि सुधार व अपडेशन किया जा रहा है, इससे नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए इस ओर विशेष ध्यान देकर अन्य सेंटर शुरू करने की कवायद की जानी चाहिए जिससे आम नागरिकों को आसानी हो सकें ।
0 Comments