Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

रंगो की बौछार से पूर्व जवाहर चौक में आज सजेंगे होली के रंग, कवियों के संग

रंगो की बौछार से पूर्व जवाहर चौक में आज सजेंगे होली के रंग, कवियों के संग
देवास। रंगपंचमी पर शहर में चारो ओर रंग गुलाल उड़ेगा । गली, मोहल्लों , कालोनियों में होली के हुरियारों की रंग बिरंगी टोलिया धमाल मचाएंगी । सामाजिक समरसता मंच द्वारा प्रतिवर्षानुसार जवाहर चौक से विशाल राधा कृष्ण फाग यात्रा निकाली जायेगी । रंगपंचमी पर रंगो की बौछार से पूर्व आज 18 मार्च, मंगलवार को जवाहर चौक में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में होली के रंग, कवियों के संग सजेंगे। यह जानकारी देते हुए संस्था पीपलेश्वर मंदिर समिति एवं कवि सम्मेलन के आयोजक पंकज घारू ने बताया कि रात्रि 8.30 बजे से प्रारंभ होने वाले इस कवि सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध कवि रचना पाठ करेंगे । देश के लाफ्टर हास्य व्यंग्य के प्रसिद्ध कवि सुनील समैया, बीना कवि सम्मेलन का संचालन करेंगे। आमंत्रित कवियों में वीर रस के लोकप्रिय राष्ट्रवादी कवि नरेन्द्र अटल, महेश्वर, हास्य व्यंग्य एवं ओज के कवि मुकेश शांडिल्य, हरदा टिमरनी, हास्य, व्यंग्य के युवा कवि छत्रपाल शिवाजी, डूंगरपुर (राजस्थान),  गीत गजल की ख्यातनाम कवयित्री लता शबनम, बालाघाट, श्रृंगार रस के कवि कन्हैया राज, ब्यावरा, मालवी हास्य के धुरंधर कवि हजारी हवलदार अरनिया कलॉ, शुजालपुर, ओजस्वी गीतकार जगदीश सेन देवास, मनोहर सिंह कराड़ा, सिखेड़ी आदि कविगण रचना पाठ करेंगे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...