देवास। चेतना ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केन्द्र की संचालिका टेरोकार्ड रीडर एवं ज्योतिषाचार्य डिम्पल शर्मा को दिल्ली में आयोजित एस्ट्रो सेमिनार स्टार अचीवर्स अवार्ड सेशन 16 में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। जिसमें उन्हें अभिनेत्री मनीषा लाम्बा, डॉ. आध्यात्मिक गुरू जय मदान तथा लाल किताब के महाज्ञाता जे.डी वशिष्ठ के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में डॉ. मेहुल सुथार, नेहा डी साधना, आचार्य डिम्पल पाल, डॉ. दिव्या लोहाना आदि उपस्थित थे। श्रीमती शर्मा के सम्मानित होने पर इष्ट मित्रों ने बधाई प्रेषित की है। श्रीमती शर्मा को वाराणसी में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है।
0 Comments