देवास। प्रांतीय योग प्रशिक्षित शिक्षक अध्यापक संघ मध्य प्रदेश जिला इकाई देवास द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उच्च माध्यमिक शिक्षक ललिता भिड़े को महिलाओं में योग के प्रचार प्रसार एवं संगठन के कार्यों को आगे बढ़ाने के एवं संगठन के दायित्व का निर्वहन करने में उनके कार्यों को देखते हुए जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सर्व प्रथम जिला अध्यक्ष संतोष कुमार मंडलोई, उपाध्यक्ष अशोक बुनकर, जिला योग प्रभारी एच .एल जाट द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं श्रीमती ललिता भिड़े को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर संतोष मंडलोई एवं अशोक बुनकर द्वारा अपने उद्बोधन में भिडे द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 3 के प्रधान अध्यापक सुरेश ठाकुर, योग शिक्षक शिवनारायण शर्मा मांगीलाल चौहान, सुनील चौधरी और सुरेंद्र खींची आदि शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव दिलीप कुमार शर्मा द्वारा किया गया एवं आभार अशोक बुनकर द्वारा माना गया।
0 Comments