देवास। म.प्र. शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहा.संचालक सावन पाटीदार को ज्ञापन दिया साथ ही राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का वार्षिक पंचांग भी दिया गया जिसमें नई शिखा नीति 2020 के संबंध में भी जानकारी दी गई है। ज्ञापन में बताया गया कि मध्यप्रदेश शिक्षक संघ को कई शिक्षकों के द्वारा ज्ञात कराया गया है कि कक्षा 5 वीं, 8 वीं वार्षिक परीक्षा 2025 का मूल्यांकन केेन्द्र डाईट देवास में रखा गया है जो कि शहर से लगभग 7-8 किमी दूर है । साथ ही बायपास पर ब्रिज का निर्माण कार्य होने से आवागमन में अत्याधिक समस्या आ रही है, कई शिक्षकों की ड्यूटी 10 वीं, 12 वीं पर्यवेक्षण कार्य में लगी हुई है ओर पर्यवेक्षण कार्य के पश्चात मूल्यांकन के लिए जाते हैं तो समय भी अधिक लगता है। संघ ने अनुरोध किया है कि मूल्यांकन केन्द्र शहर के मध्य किसी विद्यालय में रखा जाएगा तो उचित रहेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दिनेशसिंह सिसोदिया, संभागीय कोषाध्यक्ष उदलसिंह परमार जिला सचिव कमलकांत मेहता, पूर्व अध्यक्ष मोहन बैरागी, पूर्व कोषाध्यक्ष बसंत व्यास, धर्मेन्द्र व्यास, संगठन मंत्री शिवेश शर्मा आदि शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
0 Comments