देवास। वन विभाग की रेस्क्यू टीम जेकाल (सियार) का रेस्क्यू किया गया। 20 मार्च को 3 बजे युवा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष नीतू सिंह रैकवार के द्वारा सूचना दी गई कि उत्कृष्ट स्कूल नंबर 1 डाक बंगला रोड सोनकच्छ में जैकाल (सियार) आ गया है। वन विभाग देवास की रेसक्यू टीम द्वारा वनमंडल अधिकारी, अमित सिंह चौहान के आदेश पर उप वनमंडल अधिकारी , संतोष शुक्ला एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी, राजेंद्र सिंह सोलंकी के निर्देशन में रेसक्यू दल प्रभारी हेमराज गोखले, रेसक्यू एक्सपर्ट राजेश चौहान, दिनेश चौधरी, अंकित मण्डलोई, वाहन चालक मनीष परमार के द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू कर प्राकृतिक आवास वन क्षेत्र मै छोड़ा गया।
0 Comments