अम्बेडकर प्रतिमा व स्थल का सौंदर्यीकरण व रंग रोगन किए जाने की मांग,,,
- डॉ. आंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ ने महापौर जनसुनवाई में दिया आवेदन
देवास। बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के पूर्व प्रतिमा का रंग रोगन व स्थल का सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर डॉ. आंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ ने बुधवार को महापौर जनसुनवाई में आवेदन दिया। जिलाध्यक्ष हेमंत मालवीय एवं जिला सचिव विक्की मालवीय ने बताया कि आगामी माह 14 अप्रैल को संविधान निर्माता परम पूज्य बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती आ रही है। जहां पूरा देश बाबा साहब अंबेडकर की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाता है। इसी बीच में देवास में उज्जैन तिराहा स्थित बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा व स्थत खस्ता हालत में है। प्रतिमा स्थल पर चबूतरा भी कई जगह से टूट फूट गया है। संघ ने निगम के संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि शीघ्र ही बाबा साहब अंबेडकर की जयंती एवं इस इस उपलक्ष्य में डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ द्वारा देवास शहर में प्रतिवर्ष निकलने वाली स्वाभिमान यात्रा के पूर्व प्रतिमा स्थल का अवलोकन कर सौंदर्यीकरण व रंग रोगन किया जाए। साथ ही शहरभर में मुख्य चौराहों व कालोनियों में स्थित महापुरूषों की प्रतिमाओं व स्थल का समय-समय पर सौंदर्यीकरण व रंग रोगन किया जाए। इस दौरान गजेन्द्र बामनिया, संजय जाटवा, रूपेश बामनिया, विनोद चौहान, अमन, सुरेश अगिरवार, देवराज चौहान, अमन अस्ताया, मुकुल थावलिया, योगेश शिंदे, संदीप सुनेल, ईश्वर बालोदिया सहित बडी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments