देवास। म प्र अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ जिला देवास द्वारा राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज एंव प्रांतीय सचिव अजाक्स महेश विरोलिया के देवास आगमन पर सम्भागीय महासचिव हेमराज गोखले के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ राजेन्द्र गुजराती, जगदीश मालवीय, धीरज बाघमारे, दिलीपसिंह बारिया, लिंकन अब्राहम, दिनेश गोयल, शांतिलाल सोलंकी, किशोर मालवीय, देवकरण सोलंकी आदि उपस्थित रहे।
0 Comments