जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को महापौर ने निराकरण के लिये भेजा
देवास। प्रति बुधवार को नागरिकों की निगम संबंधि समस्याओं के निराकरण हेतु महापौर जनसुनवाई के अन्तर्गत बुधवार 5 मार्च को महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा निगम बैठक हाल मे जनसुनवाई की गई। महापौर को नागरिकों द्वारा वार्ड 2 वृन्दावन धाम सीवरेज लाईन की समस्या, विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से मछली विक्रय बंद करवाने, वार्ड 10 अनुकुल नगर मे दूषित जल प्रदाय की समस्या, संपत्तिकर का त्रुटीपूर्ण बील की समस्या, वार्ड 33 राधागंज मे पानी कम दबाव से मिलने व अन्य समस्याओं के आवेदन दिये गये। महापौर ने प्राप्त आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय सीमा मे किये जाने के निर्देश दिये। महापौर गीता अग्रवाल ने विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि रामचरण पटेल, उपायुक्त देवबवाला पिपलोनिया के साथ 5 खाद्य व अखाद्य लायसेंसों का वितरण व्यवसाईयों को किया। इस अवसर पर निगम लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, दिनेश चौहान, विजय जाधव, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, कार्यालय अधीक्षक अशोक देशमुख, उपयंत्री शाहीद अली, विजय जाधव, सुर्यप्रकाश तिवारी, चंदन सोनी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी हरेन्द्रसिह ठाकुर, हेमन्त उबनारे, मुन्ना कुरैशी, विशाल जगताप, गिरजेश शर्मा, घनश्याम चावडा, आशीष जोशी, दिपीका मजूमदार, मनीष पांचाल, संजु पाठक, धर्मेश विजयवर्गीय, मुनव्वर शेख, मुकेश सोलंकी, भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, जितेन्द्र जायसवाल आदि सहित नागरिकगण व व्यवसाई उपस्थित रहे।
0 Comments