देवास। माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा टेनिस, बैडमिटन, चेस, कैरम की प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 2 में रखा था। टेनिस प्रतियोगिता में सलोनी माहेश्वरी, मीनाक्षी डागा, बैडमिटन में शशि माहेश्वरी, रूपल सोमानी चेस में इंदु सोमानी, पलक भूतड़ा केरम में परिधि माहेश्वरी, अदिति भूतड़ा विजयी रही। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष, अध्यक्ष चेतना महेश्वरी, सचिव अनिता मंत्री, निवर्तमान अध्यक्ष मंजुला लाठी उपस्थिति रहीं।
0 Comments