दिल्ली में देवास के प्रणय और अथर्व के एड टेक स्टार्टअप पढ़ ले का मेगा एजुकेशन मीटअप,, हजारों छात्रों ने लिया हिस्सा
देवास। दिल्ली के केदारनाथ साहनी ऑडिटोरियम में एक भव्य एजुकेशन मीटअप का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों छात्रों ने भाग लिया। यह आयोजन मध्य प्रदेश के देवास से ताल्लुक रखने वाले एड टेक स्टार्टअप पढ़ ले के को-फाउंडर प्रणय चौहान और अथर्व पुराणिक द्वारा किया गया था। इस इवेंट का उद्देश्य शिक्षा को डिजिटल रूप से अधिक सुलभ और प्रभावी बनाना था।
छात्रों के लिए शिक्षा में नई राह कार्यक्रम के दौरान प्रणय चौहान और अथर्व पुराणिक ने छात्रों के साथ बातचीत की और कैसे स्मार्ट लर्निंग तकनीक से पढ़ाई आसान हो सकती है, इस पर चर्चा की। छात्रों ने नई एजुकेशन पॉलिसी, करियर गाइडेंस और डिजिटल लर्निंग को लेकर कई सवाल पूछे, जिनका विस्तार से जवाब दिया गया।
पढ़ ले भारत का उभरता हुआ एजुकेशन प्लेटफॉर्म
पढ़ ले एक एडटेक स्टार्टअप है, जो सीबीएसई कक्षा 9 से 12 के छात्रों को इंटरेक्टिव स्टडी मटेरियल और स्मार्ट लर्निंग टेक्निक्स के माध्यम से मदद करता है। इसकी खास बात यह है कि यह छात्रों की जरूरतों के अनुसार पर्सनलाइज्ड कंटेंट प्रदान करता है।
छात्रों और अभिभावकों में उत्साह
इस इवेंट में शामिल हुए छात्रों और अभिभावकों ने पढ़ ले की इस पहल की सराहना की। कई छात्रों ने कहा कि यह कार्यक्रम उनके लिए करियर और पढ़ाई को लेकर बहुत मददगार साबित हुआ।
भविष्य की योजना
प्रणय चौहान और अथर्व पुराणिक ने घोषणा की कि वे आने वाले महीनों में देशभर में ऐसे और भी बड़े इवेंट्स आयोजित करेंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा छात्रों तक गुणवत्तापूर्ण और डिजिटल शिक्षा पहुंच सके।
देवास, मध्य प्रदेश से निकले इन युवा उद्यमियों ने यह साबित कर दिया है कि अगर हौसले बुलंद हों, तो छोटी जगह से भी निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव लाया जा सकता है।
0 Comments