बोधगया में हो रहे अत्याचार के विरुद्ध भारतीय बौद्ध महासभा ने दिया ज्ञापन
देवास। भारतीय बौद्ध महासभा जिला शाखा देवास ने रैली निकालकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। महासभा उपाध्यक्ष अनिल शिंदे ने बताया कि भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वाधान में भोपाल चौराहा से रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय में महाबोधि महा विहार बोधगया मुक्ति आंदोलन के समर्थन में, बीटी एक्ट 1949 के विरोध में, बोधगया में हो रहे अत्याचार के विरुद्ध एवं बौद्ध धर्म को मानने वाले बौद्धों को महाबोधि महाविहार के पूर्ण प्रबंधन का अधिकार सौंपने आदि मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं बिहार सरकार के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया सौंपा। रैली में बडी संख्या में बौद्ध उपासक एवं उपासिकाएं शामिल हुई। ज्ञापन का वाचन भारतीय बौद्ध महासभा जिलाध्यक्ष प्रहलाद दामोदर ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से महासभा महासचिव संगीता तायडे, कोषाध्यक्ष राजकुमार सिरसाट, नगर अध्यक्ष हरी भाऊ मोरे, महिला मंडल अध्यक्ष सुनंदा सिरसाट, संरक्षक वासुदेव तायडे, सचिव लता मोरे, सचिव प्रमिला दामोदर, आयु अनिल फुलझेले सहित बौद्ध समाज के लोग उपस्थिति थे।
0 Comments