Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

किसी अवसर का नहीं,निरंतर चलने वाला कार्य है पर्यावरण संरक्षण अपना पहला कर्तव्य मानकर करें प्रकृति के अनुकूल कार्य-सहज सरकार

किसी अवसर का नहीं,निरंतर चलने वाला कार्य है पर्यावरण संरक्षण अपना पहला कर्तव्य मानकर करें प्रकृति के अनुकूल कार्य-सहज सरकार
देवास। स्थानीय श्री नारायण विद्या मंदिर शासकीय उमावि क्रमांक देवास में पर्यावरण शिक्षण पर एक कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का आयोजन मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रारंभ हुआ । इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर एवं राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक महेश सोनी एवं विशेष अतिथि के रूप में जन शिक्षक सहज सरकार एवं नगर निगम स्वच्छ भारत अभियान के सुपरवाइजर शाहनवाज खान थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य के के मिश्रा ने की , मंच पर मिर्जा मुशाहिद बेग ,अनुज जायसवाल की उपस्थिती रही। 
पर्यावरण के लिए जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है हम सभी का कर्तव्य है कि हम पर्यावरण का संरक्षण करें ।पौधों का संरक्षण, अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाए  रखने की जिम्मेदारी भी हम सभी की है ।स्वच्छ भारत अभियान में भी  हम सभी अपनी जिम्मेदारी समझे ।अपने  घर के आसपास, मोहल्ले, नगर को स्वच्छ बनाए रखना हम सब का प्रथम कर्तव्य है ।आज  इस कार्यशाला में हम सब यह  संकल्प ले कि हम पर्यावरण हितैषी बनकर स्वच्छता के क्षेत्र में भी अपने नगर को नंबर एक बनाएं उक्त विचार मुख्य अतिथि महेश सोनी ने अपने उद्बोधन में व्यक्त किए। अपने संबोधन में जन शिक्षक सहज सरकार ने छात्रों से आह्वान किया कि वे सिर्फ पर्यावरण के प्रति जागरूकता को चर्चा तक सीमित न रखें बल्कि उनका क्रियान्वयन करें, हर महत्वपूर्ण अवसर पर पौधारोपण करें उनकी देखरेख करें। पर्यावरण का महत्व सनातन काल से है अनादि काल से पेड़ पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग रहे हैं इनकी पूजा भी हमारी संस्कृति में की जाती है। आयुर्वेद में औषधि का आधार भी पेड़ पौधे हैं पौधे जब पेड़ बनाकर छांव व फल फूल देते हैं तो उसका आनंद मन मानस को प्रफुलित कर देता है ।संस्था शिक्षक अनुज जायसवाल ने भी इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें पर्यावरण मित्र बनने के लिए प्रेरित किया। प्रकृति ने हमें जो आवरण दिया है उसका संरक्षण हमारा नैतिक दायित्व है जो हमारे जीवन के लिए अनिवार्य है, हमारा आधार है उन्हें प्रदूषण से मुक्त रखना हमारा प्रथम कर्तव्य है ।हम प्रकृति के अनुकूल कार्य करेंगे तो प्रकृति भी हमारे अनुकूल ही व्यवहार करेगी। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य श्री के के मिश्रा ने भी प्रेरक उद्बोधन दिया उन्होंने कहा कि हम अपने कार्य के साथ साथ प्रकृति के मित्र बनकर कार्य करें,पर्यावरण का संरक्षण हम सब की जिम्मेदारी है,और इसके लिए हम सब कृत संकल्पित हैं। कार्यशाला में 50 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे जिन्होंने ध्यान पूर्वक विचारों को सुनकर लाभ प्राप्त किया और पर्यावरण के प्रति कार्य करने का मन में संकल्प लिया ।विद्यार्थियों को इस अवसर पर प्रमाण पत्र वितरित किए गए।कार्यशाला के अंत में अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ स्वच्छ भारत अभियान की शपथ भी दिलाई गई ।कार्यशाला का सफल संचालन श्री मिर्जा मुशाहिद बेग  ने किया।  अतिथियों की बहुमूल्य उपस्थिति के लिए संस्था की ओर से अनुज जायसवाल ने आभार व्यक्त किया।


Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...