देवास 06 मार्च 2025/अग्नि दुर्घटना से बचाव एवं खोज तकनीक संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम नगर निगम देवास के सभाकक्ष में किया गया। कार्यशाला के प्रथम सत्र में प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें वेलकम किट एवं पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। प्रथम सत्र के व्याख्यान में आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं कार्यक्रम की रूपरेखा का प्रस्तुतीकरण डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट डॉक्टर मधु राजेश तिवारी द्वारा दिया गया। आगे के प्रकार खतरे एवं बचाव के उपाय इत्यादि की जानकारी फायर ऑफिसर जितेंद्र सिंह सिसोदिया सिसोदिया द्वारा दी गई। कार्यशाला के द्वितीय सत्र में अग्नि से बचाव की तकनीक एवं आग लगने पर बचाव कार्य इंप्रोवाइज्ड मेथड फायर एक्सटिंग्विशर का प्रयोग करते हुए स्वयं को सुरक्षित रखने की जानकारी एसडीआरएफ प्लाटून कमांडर नीलेश डामोर एवं आरक्षक रंगपाल इंदौर द्वारा दी गई। इसी क्रम में आग से प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी एवं तत्कालीन परिस्थितियों में अग्नि से उत्पन्न दुर्घटनाओं एवं सावधानियां की जानकारी प्लाटून कमांडर एसडीआरएफ रोहन रैकवार द्वारा दिया गया। कार्यशाला के समापन में समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

0 Comments