जिला स्तरीय बाढ़ आपदा प्रबंधन कार्यशाला आयोजित
देवास: प्लाटून कमांडर देवास ने बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में बाढ़ आपदा संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन तहसील भवन देवास में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव सक्सेना एवं तहसीलदार श्रीमती सपना शर्मा ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की विस्तृत जानकारी जिला सेनानी डॉ. मधु राजेश तिवारी द्वारा दी गयी।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में प्लाटून कमाण्डर दीना कौशल द्वारा बाढ़ के पूर्व बाढ़ के समय एवं पश्चात की कार्यवाही के बारे में विस्तृत से बताया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में प्लाटून कमाण्डर इंदौर निलेश डामोर एवं उनके सहायक रंगपालसिंह द्वारा बाढ़ आपदा से संबंधित विशेष जानकारी एवं प्रथमोपचार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। प्लाटून कमाण्डर रोहन रायकवार द्वारा बाढ़ उपकरण से संबंधित इम्प्रोवाइज मेथड के बारे में विस्तृत रूप से प्रतिभागियों को बताया गया एवं मौके पर अभ्यास भी कराया गया।
प्रशिक्षण में 50 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुये जिसमें पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, चिकित्सा विभाग, वन विभाग, सिविल डिफेंस, होमगार्ड व एसडीआरएफ से प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। कार्यशाला में सभी प्रशिक्षणार्थियों को वेलकम किट एवं प्रमाण-पत्र वितरित किये गये एवं प्रशिक्षणार्थियों को आगामी जीवन में आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी को उपयोग में लेने की सलाह दी गई।

0 Comments