चौत्रीय नवरात्रि पर कैला देवी मंदिर मे आध्यात्मिक अनुष्ठानों के साथ ब्रज रत्न वंदना श्री द्वारा श्रीमद भागवत कथा, वृंदावन के कलाकारों की नाट्य प्रस्तुति , अ भा कवि सम्मेलन, एवं भव्य भजन संध्या होगी
देवास। शक्ति पीठ मां कैला देवी मंदिर पर प्रति वर्षानुसार चौत्रीय नवरात्रि पर 30 मार्च से 9 अप्रैल तक होंगे आध्यात्मिक अनुष्ठान भागवत कथा,मीरा चरित्र, विशाल कवि सम्मेलन एवं भजन संध्या। 6 मार्च को कैला देवी मंदिर उत्सव समिति की बैठक में मंदिर संस्थापक मन्नूलाल गर्ग, समिति के संयोजक रायसिंह सेंधव, अध्यक्ष दुर्गेश अग्रवाल,राजेश यादव, राजेश खत्री, देवकृष्ण व्यास, रमन शर्मा, ओ पी दुबे, मोहन श्रीवास्तव, महेश गवली हितेश गर्ग ने आयोजन हेतु दीपक गर्ग द्वारा रखे गए प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया। निर्णयानुसार कि 30 मार्च को गुड़ी पढ़वा हिंदु नव वर्ष मनाते हुए नवरात्रि के प्रथम दिन मां कैला देवी का अभिषेक पूजन घट स्थापना के साथ 9 दिवसीय हवन पूजन अनुष्ठान प्रारंभ होगा । महोत्सव के अंतर्गत गोकुल गार्डन में 2 अप्रैल से 8 अप्रैल तक अंतरराष्ट्रीय भागवताचार्या ब्रज रत्ना वंदना श्री द्वारा श्रीमद भागवत कथा होगी जिसमें वृंदावन के 40 कलाकारों द्वारा प्रसंगों की नाट्य रोचक प्रस्तुति दी जाएगी। 9 अप्रैल को महान कृष्ण भक्त मीरा बाई की भक्ति चरित्र की कथा होगी। इस नवरात्रि महोत्सव में राष्ट्रीय कवि देवाकृष्ण व्यास के नेतृत्व में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, तथा राजेश यादव के नेतृत्व में भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। समिति संयोजक रायसिंह सेंधव ने आयोजन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। मीडिया प्रभारी चेतन उपाध्याय ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन की भव्यता को लेकर समिति ने कार्यकर्ताओं की बैठक 16 मार्च सांयकाल 4 बजे को होली मिलन समारोह के साथ रखी गई। जिसमे फूलों की होली भी खेली जाएगी ।

0 Comments