Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

अखिल विश्व गायत्री परिवार की ज्योति कलश यात्रा का भाव भरा स्वागत कर पूजन किया

अखिल विश्व गायत्री परिवार की ज्योति कलश यात्रा का भाव भरा स्वागत कर पूजन किया
देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुञ्ज, हरिद्वार द्वारा संचालित ज्योति कलश यात्रा के क्रम में मध्य प्रदेश में पाँच ज्योति कलश रथों पर सुसज्जित होकर प्रत्येक गाँव तक पहुँचने के लक्ष्य को लेकर प्रदेश के भ्रमण पर है। गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया कि इन्दौर एवं ओंकारेश्वर उपजोन का ज्योति कलश रथ वर्तमान में देवास जिले में भ्रमण पर है । यह ज्योति कलश रथ विभिन्न ग्रामों का भ्रमण करते हुए गायत्री प्रज्ञापीठ विजयनगर, देवास पर पहुँचा जिसकी अगवानी हेतु बड़ी संख्या में महिला - पुरुष भारतीय वेशभूषा में बीमा रोड़ पहुँचे, वहाँ ढोल ढमाके के साथ जय घोष करते हुए बीमा रोड़ से अनुकूल नगर, विजय नगर, अलकापुरी आदि क्षेत्रों के मुख्य मार्गों से होकर यात्रा गायत्री प्रज्ञापीठ पर पहुँची, जहाँ उपस्थित परिजनों ने गायत्री प्रज्ञापीठ की संरक्षिका दुर्गा दीदी के नेतृत्व में दिव्य कलश का श्रद्धा भरे अंतःकरण से भाव भरी पूजा - अर्चना कर आरती की । इस अवसर पर दुर्गा दीदी ने कहा कि वंदनीया माताजी की जन्म शताब्दी, अखण्ड दीपक की शताब्दी के साथ साथ परम पूज्य गुरुदेव की तप-साधना के 100 वर्ष 1926 में पूर्ण हो रहे है, अतः गुरुसत्ता के प्रति श्रद्धा - समर्पण का यह अवसर बड़े सौभाग्य से मिला है, साथ ही उन्होंने समयदान का आह्वान भी किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से उज्जैन उपजोन प्रभारी महेश आचार्य, राजेन्द्र पोरवाल, शेषनारायण परमार, विजेन्द्रसिंह बैस, ब्रजमोहन विजयवर्गीय, सुभाष धोटे, प्रकाश दुबे, प्रदीप दुबे, रमेशचन्द्र मोदी, कन्हैयालाल मोहरी, दिलीप पाटीदार, रमेश राठौर, उर्मिला बैस, अयोध्या दुबे, स्नेहलता पोरवाल, चंचल यादव, वन्दना पाटीदार, उमा यादव, मनोरमा विजयवर्गीय, राधा राठौर, सरिता पाटीदार आदि ने सक्रिय योगदान दिया । कार्यक्रम का संचालन समयदानी कार्यकर्त्ता सुरेश बालपाण्डे ने किया एवं आभार मुख्य प्रबन्ध ट्रस्टी राजेन्द्र पोरवाल ने माना ।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...