शा मा वि टिगरिया साँचा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर्सोउल्लास से मनाया गया
देवास: एकीकृत शा मा वि टिगरिया साँचा देवास में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर्सोउल्लास से मनाया गया।अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय स्टॉफ शिक्षिका श्रीमती शुभा सोनी,श्रीमती मनीषा पाटीदार,
श्रीमती सुषमा पाटिल ,एसएमसी उपाध्यक्ष श्रीमती टीना कुँवर झाला,ऑगनवाडीकार्यकर्ता श्रीमती राधा यादव, सहायिका सुगनबाई परमार,मध्यान्ह भोजन कार्यकर्ता श्रीमती सीमा कुमावत, श्रीमती लक्ष्मी कुमावत,महिला अभिभावक श्रीमती ज्योति परमार आदि मातृ शक्ति का फूलो के गुलदस्ते से स्वागत वंदन अभिवंदन कर सम्मान दिया गया।कार्यक्रम का संचालन स्कूल प्रभारी संतोष मर्सकोले द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन श्री सुखदेव परमार द्वारा किया गया।

0 Comments