जिले में सभी मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक 10 मार्च के पूर्व कर लें
-------------
सभी अधिकारी-कर्मचारियों की शासकीय आईडी 31 मार्च के पूर्व बना लें, 01 अप्रैल से सभी फाइलें ऑनलाइन आएगी,,,
जिले में उपार्जन कार्य 15 मार्च से होगा संबंधित विभाग सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लें----------
फॉर्मर रजिस्ट्री और आरओआर लिंकिंग कार्य के लिए ग्रामों में शिविर लगाये
------------सीईओ जिला पंचायत श्री प्रजापति की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित
देवास 03 मार्च 2025/ सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बिहारी सिंह, एसडीएम टोंकखुर्द श्री कन्हैयालाल तिलवारी, एसडीएम कन्नौद श्री प्रवीण प्रजापति, एसडीएम सोनकच्छ श्रीमती प्रियंका मिमरोट, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव सक्सेना, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रितु चौरसिया सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रजापति ने राजस्व वसूली की तहसीलवार समीक्षा कर शतप्रतिशत राजस्व वसूली के निर्देश दिये। राजस्व वसूली कम होने पर संबंधित तहसीलदारों को निर्देश दिये कि अभियान चलाकर कार्यवाही करें और शतप्रतिशत राजस्व वसूली करें। उन्होंने फॉर्मर रजिस्ट्री और आरओआर लिंकिंग कार्य की तहसीलवार समीक्षा कर निर्देश दिये कि ग्रामों में शिविर लगाये। सभी तहसीलदार पटवारियों को लक्ष्य दें और लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही करें। तहसीलदार जानकारी रखें कि उनके क्षेत्र में प्रतिदिन कितनी फार्मर रजिस्ट्री और आरोआर लिंकिंग कार्य हो रहा है। तहसीलदार बिना जानकारी की टीएल बैठक में आ रहे हैं। तहसीलदार सघन मॉनिटरिंग करें। फॉर्मर रजिस्ट्री और आरओआर लिंकिंग कार्य में आसपास के जिले देवास से आगे है। फॉर्मर रजिस्ट्री और आरओआर लिंकिंग के लिए अवकाश के दिनों में भी कार्य करें। प्रतिदिन एक पटवारी कम से कम 20 फॉर्मर रजिस्ट्री और आरओआर लिंकिंग करें।
सीईओ जिला पंचायत श्री प्रजापति ने पीएचई विभाग को निर्देश दिये कि बोरवेल पर प्रतिबंध लगाने संबंधी आदेश निकाले। जिले में कहां-कहां पर पानी की समस्या आने वाली है उसकी लिस्ट बनाएं और जिला मुख्यालय को भेजें। बैठक में ई-ऑफिस के संबंध में जानकारी दी गई। सीईओ जिला पंचायत श्री प्रजापति ने कहा कि ई-ऑफिस के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारियों की शासकीय आईडी आवश्यक है। सभी की आईडी 31 मार्च तक बन जानी चाहिए। 01 अप्रैल से सभी फाइले ऑनलाइन आएगी। ई-ऑफिस का उद्देश्य पारदर्शिता और कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का है। उन्होंने निर्माण विभागों को खनिज की रायल्टी जमा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मार्च माह में त्यौहार आने वाले हैं जिले में सभी मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक 10 मार्च के पूर्व कर लें।
सीईओ जिला पंचायत श्री प्रजापति ने कहा कि जिले में 15 मार्च से उपार्जन कार्य होना है। सभी संबंधित विभाग उपार्जन के संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लें। उन्होंने पीएचई और जल निगम को निर्देश दिये कि सड़कों का रेस्टोरेशन कार्य दो सप्ताह में पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि मण्डियों में आने वाले ट्रैक्टरों पर रेडियम ताकि ट्रेक्टर ट्राली से कोई घटना नहीं हो।
सीईओ जिला पंचायत श्री प्रजापति ने उप संचालक कृषि को निर्देश दिये कि जिले में नरवाई जलाने पर कार्रवाई करें। किसानों को हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, रोटावेटर का उपयोग करने के लिए जागरूक करें। जिले में उपलब्ध हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, रोटावेटर की जानकारी भेजें। नरवाई जलाने पर कार्रवाई के संबंध में निकाल गए आदेश की प्रति प्रत्येक ग्राम पंचायत में चस्पा करें। उन्होंने नेमावर समूह जलप्रदाय योजना की समीक्षा कर एमपीयूडीसी को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिले में सिंहस्थ-2028 अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की गई। नगर निगम को निर्देश दिये कि सिंहस्थ-2028 अंतर्गत माताजी टेकरी पर किए जाने वाले कार्यों की डीपीआर बनाकर भेजे।
सीईओ जिला पंचायत श्री प्रजापति ने जिले में रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में 70 प्लस आयु के शतप्रतिशत नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति बहुत कम होने पर सीएमएचओ को प्रतिदिन मॉनिटरिंग के निर्देश दिये। आईटीआई प्राचार्य को निर्देश दिए कि पीएम इंटर्नशिप योजना की जानकारी के लिए कॉलेजो में कैंप लगाए। युवाओं को योजना की जानकारी दें और पंजीयन कराये। सीएम हेल्पलाइन में लम्बित शिकायतों की समीक्षा कर विभागों को ग्रेडिंग सुधारने के निर्देश दिये। उन्होंने ने सीएम हाउस और सीएम मॉनिटर आवेदनों की समीक्षा कर आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।

0 Comments