कबड्डी कॉरपोरेशन देवास की दो बालिकाओं का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन
देवास। कबड्डी कॉरपोरेशन देवास की दो बालिकाओं का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। मप्र कबड्डी फेडरेशन के सह सचिव एवं देवास कारपोरेशन के सचिव राजेंद्र सिंह सेंधव ने बताया कि मप्र कबड्डी एसोसिएशन द्वारा बालिका स्टेट चैंपियनशिप धार (बदनावर) में आयोजित की गई। जिसमें देवास कॉरपोरेशन की टीम ने कोच संतोष जाट खातेगांव, कप्तान राशि शर्मा के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए देवास कॉरपोरेशन की खिलाड़ी राशि शर्मा और बुलबुल गंगराड़े का चयन हुआ जो मप्र का प्रतिनिधित्व करेगी। खिलाडिय़ों के चयन पर कारपोरेशन अध्यक्ष पवनदीप सिंह सबरवाल, अनार सिंह लालाखेड़ी, विजेंद्र सिंह कप्तान लालाखेड़ी, विश्वामित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते, विष्णु वर्मा सर, रामचरण पटेल पालनगर, दिनेश चौधरी, अजय सिंह गौड़ सहित कई कबड्डी प्रेमियों ने बधाई दी।
0 Comments