गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज का परिचय सम्मेलन
संपन्न
देवास जिला गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सभा की महिला सभा के आमंत्रण पर सभी विप्र बहनों ने आज दिनांक 16 मार्च को परिचय सम्मेलन में एकत्रित हो ब्रह्म एकता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती माया त्रिवेदी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रानी व्यास श्रीमती कविता शर्मा श्रीमती ज्योति व्यास महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती चंचल व्यास श्रीमती अनुपमा पाठक श्रीमती सारिका व्यास, श्रीमती मनीषा दुबे श्रीमती शोभा मिश्रा से भेंट हुई। परिचय सम्मेलन में पत्रिका वितरण के कार्य में विप्र नारी शक्ति संस्था देवास की नगर अध्यक्ष श्रीमती संध्या आचार्य और बहनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में आद्य गौड़ ब्राह्मण समाज की मातृशक्ति ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया महिला अध्यक्ष श्रीमती रजनी शर्मा के साथ श्रीमती संगीता शर्मा राखी शर्मा मंजू सुरेश शर्मा पवन शर्मा ऋचा तिवारी ऋतु शर्मा मीनाक्षी मिश्रा सोनल शर्मा रश्मि प्रधान गौरी जोशी हर्षा तिवारी और साथी बहनों ने सपरिवार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सफल आयोजन के लिए और सुस्वाद भोजन के लिए बहनों ने सभी का आभार व्यक्त किया।
समाज में आगे भी ऐसे कार्य कार्य होते रहें और समाज के बच्चों के संबंध समाज में ही हो ऐसे प्रयास के लिए हम सभी देवास जिला गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सभा को मंगल कामनाएं देते हैं।
ऋचा दिनेश तिवारी
0 Comments