देवास। समाज कार्य विषय में देवास जिले की तहसील टोंकखुर्द के ग्राम लसुडिया कुलमी निवासी अर्जुन अस्ताया को समाजकार्य विषय में पी.एच.डी. डॉक्टरेट की उपाधि अवार्ड मिला है। डॉ. बी. आर. अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय, डॉ.अंबेडकर नगर (महू) जिला इंदौर ब्राउस विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव महोदय, सहायक कुलसचिव संध्या मालवी, आंतरिक परीक्षक डॉ. आशुतोष व्यास, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष स्नातकोत्तर महाविद्यालय, निम्बाहेडा राजस्थान एवं शोध निर्देशक कौशलेंद्र वर्मा, ब्राउस (महू) के सहयोग से पीएचडी अर्जुन अस्ताया ने पीएचडी की उपाधि पूर्ण करने में सफलता पाई है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वक सचिन शिंपी, ब्लॉक समन्वयक राजेश सिसोदिया, परामर्शदाता लक्ष्मीनारायण मालवीय, पपलेश जोशी, डॉ. हरलाल परासिया, मनीषा बैस सहित ग्रामीणनों ने अर्जुन को उपाधि प्राप्त होने पर बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
0 Comments