देवास। अग्रवाल समाज की महिलाओं द्वारा गणगौर मेले का आयोजन अग्रवाल क्वीन्स देवास द्वारा किया जा रहा है। 16 मार्च रविवार से 17 मार्च सोमवार तक दो दिवसीय गणगौर महोत्सव मेले का शुभारंभ खेड़ापति होटल पर श्रीमती जमना अग्रवाल एवं श्रीमती राधा अग्रवाल चक्की वाले के मुख्य आतिथ्य में किया गया। मेला महिलाओं द्वारा संचालित किया जाता है। मेले का संचालन पूजा अग्रवाल, सुनीता गोयल, रिंकी अग्रवाल, ममता अग्रवाल रविशा गोयल, स्वेता गोयल द्वारा किया जा रहा है। मेले में गृह उपयोग में आने वाली महिलाओं के उपयोग की वस्तुएं कलकत्ता की फैंसी साडिया, आर्टिफिशियल ज्वैलरी हैदराबादी ज्वैलरी, जयपुरी चूंदड़ी, लहरिया, हाई गोल्ड ज्वेलरी, वृंदावन की पोशाखे, और भी बहुत बढि़या प्रजेंटेशन के साथ ब्रांडेड कुर्ता, जींस, टॉप, की दुकानें लगाई गई है। साथ ही मेले में महिलाओं द्वारा चाट, चौपाटी स्टाल्स लगाए गए हैं। मेले में ग्रैंड तंबोला, इव मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।मेले में प्रीतिदिन लक्की ड्रा निकाले जाएंगे और तंबोला गेम खिलाए जाएंगे। उक्त जानकारी मेला संचालिका पूजा अग्रवाल, सुनीता गोयल द्वारा दी गई।
0 Comments