बुद्धिमान छात्र की तरह पढ़ दिया वित्त मंत्री ने बजट.. कांग्रेस
देवास : वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में सबसे बोरिंग बजट पेश किया है उन्होंने एक बुद्धिमान छात्र की तरह अधिकारियों द्वारा बनाए गए आय व्यय के लेखें को विधानसभा में पढ़ दिया अधिकांश भाषण प्रदेश में संचालित योजनाएं और उन पर खर्च हो रहे धन को लेकर ही केंद्रित रहा है जो राशि पिछले वर्ष निश्चित की गई थी उसे ही बढ़ाया गया है । बजट में अधिकांश योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश में संचालित की जा रही है उनका जिक्र किया गया है। 4 लाख 21 हजार करोड़ का बजट ओर प्रदेश सरकार पर 40 लाख करोड़ कर्ज पर 50 हजार करोड़ ब्याज में ही जा रहा है सरकार का धन इतना कर्ज और इतना ब्याज देने के बाद कैसे होगा प्रदेश का विकास , शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवक्ता अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने बताया कि इस बार के बजट में कोई नया कर तो नहीं लगाया गया है लेकिन बावजूद बजट पूरी तरह बोरिंग रहा सिर्फ आय व्यय का लिखा ही वित्त मंत्री ने पड़ा है। यहां तक की प्रदेश सरकार के मंत्री भी बजट पर समीक्षा करने की स्थिति में नहीं थे सिर्फ यही कहते रहे कि बहुत अच्छा बजट ऐतिहासिक बजट असल में वह भी नहीं बता सके कि इससे प्रदेश के लोगों को तत्काल क्या लाभ हुआ है। कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश के लोगों को इस बजट से तत्काल कोई लाभ नहीं मिलेगा जो योजनाएं चल रही है उन्हें ही कर्ज लेकर आगे चलना है कुल मिलाकर यही कहा जा सकता है कि बजट पूरी तरह निराशा भरा रहा।
0 Comments