Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

नवीन फ्लोरिन ने दी बगाना और आगरोद स्कूलों को आरओ सिस्टम की सौगात

नवीन फ्लोरिन ने दी बगाना और आगरोद स्कूलों को आरओ सिस्टम की सौगात 
देवास । अपने सामाजिक दायित्वों के तहत नवीन फ्लोरिन इंटरनेशनल उद्योग ने बगाना और आगरोद स्कूलों में बालिकाओं को शुद्ध पेयजल हेतु आरओ सिस्टम की सौगात दी, जिसका लोकार्पण ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अजय सोलंकी की उपस्थिति में कपंनी के अधिकारियों ने मंगलवार को किया। नवीन फ्लोरिन के सीएसआर अधिकारी अतुल मौर्य तथा सीएसआर समन्वयक एक्ट ईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि दोनों स्कूलों मे पेयजल की समस्या को देखते हुए यह पहल की गई। कार्यक्रम में कपंनी के आरएंडडी मैनेजर जाकिर खान तथा डिप्टी प्रोडक्शन मैनेजर संजय मुंगी विशेष रूप से उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत शाला प्राचार्यों ने किया। इस अवसर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अजय सोलंकी ने नवीन फ्लोरिन तथा एक्ट ईव फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जरुरतमंद बच्चों के लिए दोनों संस्थाओं की यह पहल सराहनीय है। अतुल मौर्य ने कहा कि इन दो स्कूलों मे आरओ सिस्टम के अलावा कपंनी द्वारा दो स्कूलों में फर्नीचर तथा पाँच स्कूलों में सेनेटरी पैड वेडिंग मशीनें भी भेंट की गई है।   कार्यक्रम में एक्ट ईव फाउंडेशन के किशोर असनानी, आलेख वर्मा, योगेन्द्र सिंह चावडा, अभिषेक राठौर तथा बगाना स्कूल में वीरेंद्र शर्मा, विजय सूर्यवंशी, अनिल यादव, यशपाल सिंह, सचिन यादव, हैरम्मय प्रकाश वर्मा, ललिता कुमरावत, टीना दुबे, गजराज परमार, हुकुम सिंह सोलंकी, भावसिंह जाटव, सीमा मकवाना, उपस्थित थे। आगरोद स्कूल में सुमन दास, अर्चना रोईवाल, कृष्णपाल चावडा, राकेश पूरबिया, नीरज कटारे, संदीप मानेकर, डिम्पल यादव, कपिल मोदी, सुनील पटेल, हरीश वर्मा, सुनील नागर,कमल मालवीय, मुकुल दीक्षित,मोहनलाल सिसोदिया, चरणसिंह राठौर उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...