भारतीय मजदूर संघ का प्रदेश स्तरीय युवा सम्मेलन भोपाल में सम्पन्न,,,
देवास जिले से बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए युवा कार्यकर्ता
देवास। भारतीय मजदूर संघ प्रदेश कार्यालय ठेंगड़ी भवन भोपाल में युवा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नेतृव क्षमता विकास कार्य दक्षता के साथ राष्ट्र हित की भावना से ओतप्रोत युवा कार्यकर्ताओ की फौज तैयार करना है इसी विषय पर कार्यक्रम में पधारें हुए अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। युवा सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रहलाद सिंह पटेल, पंचायत ग्रामीण विकास श्रम मंत्री म.प्र. शासन, अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ संजयसिंह ने की विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण प्रताप सिंह एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुनील किरवई उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह ने किया आभार कार्यकारी अध्यक्ष अरविन्द मिश्रा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रदेश पदाधिकारीगण विभाग प्रमुख जिला मंत्री सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित हुए। देवास शाजापुर के विभाग प्रमुख अजय उपाध्याय के नेतृत्व में देवास जिले से इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में म.प्र.कंस्ट्रशन के प्रदेश महामंत्री लोकेश विजयवर्गीय, जिलाध्यक्ष धनंजय गायकवाड़, जिलामंत्री अमित पांडे, कोषाध्यक्ष संतोष भावसार, रतनलाल चौहान, जसवंतसिंह राजपूत, किशोरीलाल पांचाल, लखनसिंह राजपूत, दिलीप कुंवर, माखनसिंह धाकड़, निलेश नागर, कमल पटेल, बलराम आदि उपस्थित रहे।

0 Comments