सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा का प्रधानाचार्य विकास वर्ग,, वित्त प्रबंधन वर्ग में विद्या भारती मालवा के प्रांत प्रमुख पंकज पवार रहे उपस्थित
देवास: सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा की योजना अनुसार सरस्वती विद्या मंदिर भोंसले कॉलोनी देवास में दिनांक 05 मई 2025 से चल रहे प्रधानाचार्य विकास वर्ग एवं वित्त प्रबंधन वर्ग के पंचम दिवस में हमारे बीच में नगरीय शिक्षा विद्या भारती मालवा के प्रांत प्रमुख श्री पंकज जी पवार उपस्थित रहे।
अतिथि द्वारा बताया गया की पांच आधारभूत विषय के प्रभावी कृत्यानंद से ही बालक का समग्र विकास होगा। हमारी भावी पीढ़ी राष्ट्रभक्त बने, लालच प्रलोभन में नहीं पड़े, उनके जीवन में राष्ट्र प्रथम का भाव रहे ऐसी पीढ़ी हमें निर्माण करना है अर्थात बालक का समग्र विकास हमारे पांच आधारभूत विषयों के प्रभावी क्रियान्वयन से ही होगा,पांच आधारभूत विषय
1. शारीरिक शिक्षा:- शरीर स्वस्थ हो, सबल हो, निरोगी हो, क्षमता वान हो, शरीर का संतुलित विकास हो संतुलित, आहार हो, मौसम अनुसार भोजन हो।
2. योग शिक्षा:- योग के महत्व को समझ कर योग निरोग का जीवन प्राणशक्ति का विकास हो।
3. संगीत शिक्षा:- भारतीय संगीत की कक्षा की योजना, संगीतमय वातावरण, भारतीय संगीत एवं पाश्चात्य संगीत के प्रयोग के आधार पर अंतर समझाना, भारतीय संगीत की उज्जवल परंपरा आदि।
4. संस्कृत शिक्षा:- भारतीय वागमय संस्कृत में है संस्कृत देव वाणी है संस्कृत के बिना हम संस्कृति को नहीं समझ सकते.
5. नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा:- शिक्षा का अर्थ है बालक नैतिक आध्यात्मिक बने उसका जीवन सरल संस्कारवान बने सर्वे भवंतु के भाव के अनुरूप जीवन जिये.
कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री सुरेंद्र जी जोशी वित्त वर्ग संयोजक ने श्री प्रांत प्रमुख जी का परिचय कराया। एवं अतिथि स्वागत श्री संदीप यादव, श्री सागर यादव, श्रीमती प्रेमलता दीदी ने किया कार्यक्रम का संचालन श्री राधे श्याम जी शर्मा ने किया। आज के कार्यक्रम में श्री सत्यनारायण जी लोवंशी (प्रधानाचार्य वर्ग संयोजक) भी उपस्थित रहे।
0 Comments