सीएम हेल्पलाईन को लेकर निगम आयुक्त ने ली बैठक
देवास / नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा शहर के नागरिकों के द्वारा सीएम हेल्पलाईन में दर्ज कराई गई सफाई, पानी, विद्युत संबंधी समस्याओं की शिकायतों को समयावधि में संतुष्टिपूर्वक निराकृत करने के निर्देश समीक्षा बैठक के दौरान दिये गये।आयुक्त ने बैठक में उपस्थित विभाग प्रमुखों से कहा कि वे सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों की प्रकृति एवं मांग अनुरूप संतुष्टिपूर्वक जवाब दर्ज कराने पर निगम की ग्रेडिंग में सुधार होगा।
आयुक्त के द्वारा लोक निर्माण विभाग के उपयंत्रियों, स्वास्थ्य विभाग के स्वच्छता निरीक्षकों के वार्ड क्षेत्रों की शिकायतों के निराकरण की समीक्षा कर लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जलप्रदाय विभाग को 95 प्रतिशत का लक्ष्य निर्धारित किया गया। उक्त लक्ष्य की पूर्ति के पश्चात ही निगम ए ग्रेड की श्रेणी में आयेगा।
इसी बैठक में 100 दिवस 50 दिवस की शिकायतों की भी समीक्षा कर इनके भी निराकरण के निर्देश जारी किये गये। बैठक में निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया एवं जाकिर जाफरी, उपायुक्त वित्त दीपक पटेल, कार्यपालन यंत्री इन्दूप्रभा भारती, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसौदिया, सहा. यंत्री जगदीश वर्मा, उपयंत्री दिनेश चौहान एवं उपयंत्री गण आदि उपस्थित रहे।
0 Comments