देवास। नगर निगम मे प्रति बुधवार महापौर जनसुनवाई मे नागरिकों की निगम संबंधि शिकायतों, समस्याओं को महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा सुना जाकर प्राप्त आवेदनों के निराकरण करने के निर्देश जनसुनवाई मे उपस्थित विभाग प्रमुखों को दिये। जनसुनवाई मे चन्द्रशेखर आजाद मल्टी के रहवासियों मे केशव सोनी एवं अन्य लोगों द्वारा ड्रेनेज लाईन चौक होने से मेंटनेंस कराने तथा सनसिटी नम्बर 1 श्रीमती मोना बाई द्वारा नवीन पाईप लाईन से विगत कई दिनों से पानी नही आने की शिकायतों को महापौर ने गंभीरता से लेते हुये निगम उपयंत्री को तत्काल मौका देखकर पानी की व्यवस्था के निर्देश समक्ष मे दिये गये। इसके अतिरिक्त वार्ड 19 हरिओम नगर के गजराज परमार, सरोज भास्कर के द्वारा घरों के आसपास गंदे पानी के जमाव की समस्याओं को दूर करने के आवेदन पर महापौर द्वारा निगम स्वास्थ्य विभाग को शीघ्र निराकरण हेतु निर्देश दिये गये। महापौर जनसुनवाई के दौरान महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल के द्वारा विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश् अग्रवाल के साथ 20 खाद्य व अखाद्य लायसेंसों का वितरण व्यवसाईयो को किया गया। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि राजेश डांगी, भाजपा नेता जितेन्द्र जायसवाल, विपुल अग्रवाल, निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, कार्यालय अधिक्षक अशोक देशमुख, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, सहायक यंत्री दिनेश चौहान, समग्र विस्तार अधिकारी राघवेन्द्र सेन, स्वच्छता निरीक्षक हरेन्द्र सिह ठाकुर सहित निगम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments