“किलकारी पोषण अभियान” के तहत सोनकच्छ के सिविल अस्पताल में बनाये गये “पोषण पुनर्वास केंद्र” से 44 बच्चें हुए कुपोषण से मुक्त
देवास 17 जून 2025 [शकील कादरी] देवास जिले में बच्चों और माताओं के पोषण स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन देवास द्वारा किलकारी पोषण अभियान चलाया जा रहा है। “किलकारी” पोषण अभियान के तहत सोनकच्छ के सिविल अस्पताल में बनाये गये “पोषण पुनर्वास केंद्र” से 44 बच्चें कुपोषण से मुक्त होकर स्वस्थ घर लौटे है। कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने बच्चों को घर जाते वक्त पोषण आहार की टोकरी का वितरण किया। घर जाते वक्त माताओं के चहरे पर खुशी थी कि उनका बच्चा स्वस्थ एवं पोषित होकर घर जा रहा है। कुपोषण से मुक्त हुए बच्चों को दो माह तक हर 15 दिन में फॉलोअप लिया जायेगा और माता-पिता की कांउसलिंग भी की जायेगी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा, सीएमएचओ डॉ. सरोजनी जैम्स बैक, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी श्री एस.ए. सिद्दिकी, जनपद पंचायत सीईओ, सनफॉर्मा के कंपनी के प्रतिनिधिगण, अन्य संबंधित अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं एवं बच्चों की माताएं व उनके परिजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी माताओं और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं आपने अपने बच्चों को कुपोषण से मुक्त कराने के लिए साहस दिखाया और आप यहां अपने घर व परिवार वालों से दूर रहकर 14 दिन बिताए हैं। यहां आपने अपने बच्चों को कुपोषण से मुक्त कराकर स्वस्थ कराया है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि किलकारी पोषण अभियान को प्रारंभ करने से पहले हमने संकल्प लिया था कि जिले के कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्त कराने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। उसी के तहत आज हमने 44 बच्चों को कुपोषण से बाहर निकाल कर स्वस्थ्य बच्चों को घर भेज रहे हैं, जो कि यह सब आप सबके सहयोग से संभव हो पाया है।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी से आग्रह किया कि जब आप अपने-अपने गांवों में जाए तो इसके बारे में विस्तार से सभी को जानकारी दें। आप यहां से जो भी सीख कर जा रही है, उसे अमल में लाएं। आप अपने बच्चों को समय पर पोषित आहार दें तथा पानी उबालकर ही पिलाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व एवं प्रबंधन से आज बच्चे कुपोषण से मुक्त होकर अपने घर जा रहे हैं। इसके साथ किलकारी अभियान से जुड़े डॉक्टर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सनफॉर्मा कंपनी को भी में शुभकामनाएं जिन्होंने बच्चों को कुपोषण से निकालने के लिए अपना योगदान दिया।
0 Comments