Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

देवास में माताजी टेकरी पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और सामाजिक संगठनों ने किया पौधारोपण-----------पौधारोपण अभियान में जिले के नागरिकगण आगे बढ़कर करें सहभागिता- कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह-------------पर्यावरण के प्रति जागरूकता की दिलाई शपथ

देवास में माताजी टेकरी पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और सामाजिक संगठनों ने किया पौधारोपण
-----------
पौधारोपण अभियान में जिले के नागरिकगण आगे बढ़कर करें सहभागिता- कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह
-------------
पर्यावरण के प्रति जागरूकता की दिलाई शपथ

     देवास 05 जून 2025/ देवास जिले में विश्व पर्यावरण दिवस पर माताजी टेकरी देवास में पौधारोपण कर वृहद पौधारोपण अभियान का शुभारम्‍भ किया गया। माताजी टेकरी पर वृहद पौधारोपण अभियान में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, सामाजिक संगठनों और नागरिकगणों पर द्वारा पौधारोपण किया गया एवं पौधारोपण कर फोटो वायु दूत एप पर अपलोड की गई। इस दौरान कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह ने सभी को पर्यावरण की शपथ भी दिलाई। सभी से आव्‍हान किया कि स्‍वच्‍छता के लिए प्‍लास्टि का उपयोग नहीं करें। जिले नागरिक एक पेड़ मॉ के नाम अभियान में सहभागिता कर पौधारोपण करें और पौधे के साथ फोटो को ‘’वायुदूत एप’’ पर फोटो अपलोड भी करें। नागरिकगण पौधा लगाने के बाद उसके बडे होने तक पौधे की देखरेख भी करें।

     इस दौरान जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती लीला अटारिया, महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोत, श्री रायसिंह सैंधव, श्री दुर्गेश अग्रवाल, श्री भैरूलाल अटारिया, श्री राजेश यादव, धर्मेन्‍द्र सिंह बैस सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि, डीएफओ श्री अमित कुमार सिंह, अपर कलेक्‍टर श्री बिहारी सिंह, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री अभिषेक शर्मा, तहसीलदार श्रीमती सपना शर्मा, तहसीलदार श्रीमती निधी राजपुत, डीपीसी अजय मिश्रा, उपायुक्‍त नगर निगम देवबाला पिपलोनिया, उपायुक्‍त जाकिर जाफरी, सहायक आयुक्‍त जगदीश वर्मा, स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी नगर निगम जितेन सिसोदिया, जिला अधिकारी, नगर निगम का अमला, सामाजिक संगठन, एनसीसी, स्‍कूल/कॉलेजों के छात्र/छात्राएं, ईपका कम्‍पनी के प्रतिनिधि एवं नागरिकगण उपस्थित थे।

     उल्‍लेखनीय है कि पौधारोपण अभियान के साथ हि जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जल संवर्धन और संरक्षण के लिये आमजन को प्रेरित किया जा रहा है। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में नदी, नालों और ऐतिहासिक एवं पारम्परिक जल संरचनाओं (तालाब, झील, कुंआ, बावड़ी आदि) के संरक्षण, पुनर्जीवन का कार्य किया जा रहा है। जिले नागरिकगण ‘’जल गंगा संवर्धन" अभियान और पौधारोपण अभियान में आगे बढ़कर सहभागिता करें।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...