Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

चौबीसा ब्राह्मण समाज कश्यप गोत्र परिवार का भेरुजी पूजन बरोठा में सम्पन्न हुआ85 परिजन हुए शामिल

चौबीसा ब्राह्मण समाज कश्यप गोत्र परिवार का भेरुजी पूजन बरोठा में सम्पन्न हुआ
85 परिजन हुए शामिल 
देवास। गुरु पूर्णिमा के शुभ मंगल अवसर पर बरोठा स्थित बटुक भैरव महाराज की पुजा अर्चना आरती चोबीसा ब्राह्मण समाज कश्यप गोत्र परिवार सोनकच्छ , बरोठा, उज्जैन, रतलाम, देवास, भोपाल, नीमच, उदयपुर, डुंगरपुर, पुणे,के परिवार जन द्वारा किया गया। प्रमुख यजमान के रुप में रतलाम के मुकेश शर्मा श्रीमती अनिता शर्मा ने पुजा की पण्डित विवेक शर्मा चोबीसा ने कर्म काण्ड पूर्ण कराया। बटुक भैरव महाराज का सुन्दर आकर्षक मनमोहक श्रृंगार पण्डित राजेश शर्मा ने किया।इस अवसर पर आयोजित पारिवारिक मिलन समारोह में परिवार के वरिष्ठ अरविन्द शर्मा, अशोक शर्मा, अरुणा शर्मा, रेखा शर्मा ने परिवार की एक जुटता संगठित रहते हुए इसी तरह के मिलन स्नेह सम्मेलन किये जाने पर बल दिया। परिवार के छोटे बड़े सभी 85 परिवारजनों ने स्नेह सम्मेलन में सहभागिता की। इस अवसर पर परिवार के वरिष्ठ मार्गदर्शक पण्डित गोविंद शर्मा, पण्डित रमेशचंद्र शर्मा, पण्डित प्रेमनारायण शर्मा, पण्डित रामचन्द्र शर्मा, बहन सुशिला, सुषमा पण्डित का शाल श्रीफल एवं पुष्पमाला से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन उमेश शर्मा ने एवं आभार प्रदर्शन दीपक शर्मा उदयपुर ने किया। इस अवसर पर परिवार के सभी सदस्यों का सहभोज हुआ, कार्यक्रम की सफलता सभी परिवार जन के सहयोग स्नेह पूर्ण मिलन के कारण ऐतिहासिक हुआ अगले वर्ष भी पुनः कार्यक्रम किए जाने की सभी ने सहमती जताई।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...