लघु उद्योग भारती देवास ने ई एफ एल के सहयोग से आयोजित किया सेमिनार,,,
सदस्यों को मिला व्यावसायिक मार्गदर्शन, सोलर और फाइनेंस विकल्पों पर चर्चा
देवास। लघु उद्योग भारती देवास द्वारा अपने सदस्यों के व्यावसायिक विकास हेतु एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इलेक्ट्रॉनिका फाइनेंस लिमिटेड (ई एफ एल) के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसका उद्देश्य उद्यमियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना और उन्हें विभिन्न फाइनेंशियल व एनर्जी सोलूशन्स की जानकारी देना रहा।कार्यक्रम की शुरुआत माँ भारती और भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना से हुई। सेमिनार में लघु उद्योग भारती के वरिष्ठ सदस्य समीर मुंदड़ा, ई एफ एल से उज्जवल मंडलोई, एनके पावर के कमलेश चौरसिया, प्रांत के सह सचिव प्रतीक गुप्ता, इकाई अध्यक्ष सुभाष शिंदे तथा महिला इकाई अध्यक्ष रचना तलाटी उपस्थित रहे।इकाई अध्यक्ष सुभाष शिंदे ने स्वागत भाषण देते हुए सदस्यों का मार्गदर्शन किया। कमलेश चौरसिया ने एनर्जी सोलूशन्स पर चर्चा की और सोलर एनर्जी के भविष्य में बढ़ते महत्व को रेखांकित किया। वहीं उज्जवल मंडलोई ने मशीन फाइनेंस, औद्योगिक संपत्ति पर ऋण, रूफटॉप सोलर लोन, कार्यशील पूंजी ऋण और असुरक्षित व्यावसायिक ऋण जैसे अनेक फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की जानकारी साझा की।समीर मुंदड़ा ने लघु उद्योग भारती की कार्यशैली और संगठन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शताब्दी वर्ष के लक्ष्यों को सदस्यों के सामने रखा। प्रतीक गुप्ता ने आगामी प्रांतीय सेमिनारों की रूपरेखा साझा की।
कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र जायसवाल ने किया आभार इकाई सचिव विजेंद्र उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर महिला इकाई से सचिव किन्शू गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रीति सिंगी एवं अन्य सदस्या उपस्थित थे। पुरुष इकाई से भी उपाध्यक्ष भारत चौधरी एवं मुकेश वर्मा, कोषाध्यक्ष संजय कारपेंटर एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी जितेंद्र जायसवाल ने दी।
0 Comments