टीएल प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करना सुनिश्चित करें - कलेक्टर श्री ऋतुराज
कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित
देवास, 15 जुलाई 2025 [शकील कादरी] कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा, अपर कलेक्टर श्री बिहारी सिंह, एसडीएम टोंकखुर्द श्री संजीव सक्सेना, एसडीएम सोनकच्छ श्रीमती प्रियंका मिमरोट सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने मूंग उपार्जन कार्य की समीक्षा कर निर्देश दिए कि मूंग उपार्जन कार्य के लिए एसडीएम सजक रहे। समय-समय पर उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। उपार्जन केंद्रों पर उपार्जन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करें। कृषि विभाग भी सक्रियता से कार्य करें। उपार्जन केंद्रों की निरन्तर मॉनिटरिंग करते रहे। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि गोवंश प्रबंधन के लिए लगातार कार्य करते रहे और गोवंशों सडको से हटाकर गोशालाओं में स्थानांतरित करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी जिला अधिकारी भारत सरकार से आने वाले पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करें। उन्होंने टीएल प्रकरणों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि जो भी प्रकरण टीएल में मार्क किए जाते हैं। उन प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करना सुनिश्चित करें। टीएल में प्रकरण का लेने का उद्देश्य ही यही है कि महत्वपूर्ण प्रकरण है और समय-सीमा में प्रकरण का निराकरण करना है।
कलेक्टर श्री सिंह ने डॉ भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना के संचालन के लिए रूट प्लान बनाने के निर्देश पशुपालन विभाग और दुग्धसंघ संघ को दिए। उन्होंने स्कूलों में विद्यार्थियों के इनरोलमेंट की समीक्षा कर पोर्टल पर शतप्रतिशत इनरोलमेंट के निर्देश दिए। उन्होंने शतप्रतिशत इनरोलमेंट के लिए जिला पंचायत सीईओ को शिक्षा विभाग की बैठक लेने के निर्देश भी दिए। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि अपने-अपने अनुभाग में इनरोलमेंट कार्य के लिए शिक्षा विभाग की बैठक लें तथा बीइओ, बीआरसी और प्राचार्य को भी बुलाये। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के इनरोलमेंट की कार्यवाही एक सप्ताह में पूर्ण करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि विभागों द्वारा चलाई जा रही हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी जिले के नागरिकों तक पहुँचे इसके लिए विभागीय अधिकारी हितग्राहीमूलक योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें, जिससे पात्र व्यक्ति योजना का लाभ ले सके। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में स्वास्थ्य संरचनाओं के निर्माण के लिए भूमि आवंटन की समीक्षा कर शीघ्र भूमि आवंटन के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में उप स्वास्थ्य केंद्रों की निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा कर सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला अधिकारी सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों को निराकरण प्राथमिकता से करें। सीएम हेल्पलाइन पर राजस्व विभाग की शिकायतें ज्यादा लंबित होने पर उन्होंने सभी एसडीएम को प्राथमिकता से शिकायतों का निराकरण के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में कोई भी विभाग सी और डी ग्रेड में नहीं रहना चाहिए। सीएम हेल्पलाइन में अच्छी रेंकिंग नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही की जायेगी। सीएम हेल्पलाइन पर कोई भी शिकायत नॉन अटेंडेंट नहीं रहनी चाहिए। प्राथमिकता से सभी लम्बित शिकायतों का निराकरण करें।
0 Comments