जैन समाज सामाजिक संगठन का जिला स्तरीय सम्मेलन शिवपुर मातमोर में हुआ संपन्न
देवास। ज़िले के चापड़ा में स्थित श्री मातमोर जैन तीर्थ में जैन समाज सामाजिक संगठन का ज़िला स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न रविवार को संपन्न हुआ। सम्मेलन में ज़िले भर के जैन समाज के श्री संघ शामिल हुए।
ज़िला स्तरीय सम्मेलन में सर्वप्रथम भगवान के समक्ष द्वीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात सम्मेलन में पधारे अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति द्वारा एवं सकल जैन समाज के ट्रस्ट मंडल का स्वागत अतिथियों द्वारा किया गया।
जिसके बाद संगठन के अध्यक्ष महावीर जैन द्वारा शाब्दिक रूप से स्वागत कर सम्मेलन की शुरुआत की। तत्पश्चात सम्मेलन में संगठन के संयोजक नरेंद्र जैन द्वारा संगठन की ओर से कार्यक्रम की रूप रेखा रखी गई।
सम्मेलन में मुख्य वक्ताओ द्वारा जैन समाज के उत्थान, सामाजिक समस्या और उनके समाधान को विषय रखकर अपने विचार रखे। खातेगांव के नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र चौधरी ने कहा कि जैन समाज का महत्व हम इसी बात से जन सकते है कि पूरे देशभकी आस्था का केंद्र राम मंदिर का मॉडल हमारे नेमावर में स्थित सिद्धाश्रम जैन मंदिर से लिया गया है। उन्होंने बताया कि राम मंदिर ट्रस्ट के चंपत राय जी ने नेमावर आकर नेमावर के सिद्धक्षेत्र जैन मंदिर का निरक्षण कर इस मंदिर के मॉडल को राम मंदिर के लिए अपनाया यह पूरे जैन समाज के लिए गर्व की बात है। नेमावर स्थित जैन मंदिर का निर्माणकार्य अभी भी जारी है जिसके निर्माण में राम मंदिर के निर्माण में इस्तेमाल पत्थर के मुकाबले सवा गुना से ज्यादा पत्थर का इस्तेमाल हो रहा है। इस मंदिर का निर्माण पूर्ण होने पर यह विश्व प्रसिद्ध मंदिर होगा जो कि पूरे देवास जिले के लिए गौरव का विषय है।
संगठन के सचिव दिलीप चौधरी ने कहा कि संगठन की 4 इकाई बनाई जाएगी जो पूरे देवास जिले के अलग अलग क्षेत्रों में संगठन को मजबूती प्रदान करेगी।
संगठन पूरे देवास जिले में जैन समाज के सदस्यों तक पहुंच कर उनके उत्थान एवं सामाजिक रूप से जिले के अंतिम छोर तक पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा।
सम्मेलन में संगठन के संयोजक नरेंद्र जी जैन ने संगठन की जिला समिति के सदस्यों के नाम की घोषणा की गई।
संगठन को जिले से संभाग स्तर पर पहुंचाने के लिए उज्जैन ज़िले के संयोजक के रूप में नेमीचंद भेरूलाल जैन को नियुक्त किया गया। आगे जल्द शेष ईकाई का गठन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन गौरव दुगड़ एवं राजेंद्र बट्ट ने किया। अंत में आभार चापड़ा जैन समाज अध्यक्ष संतोष बरडिया ने माना। उक्त जानकारी दीपेश जैन ने दी। सम्मेलन में जिले के समस्त जैन ट्रस्ट मंडल के सदस्य एवं समाजजन उपस्थित थे।
0 Comments