भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा ने कावड़ यात्रा का स्वागत किया
देवास। भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा, देवास द्वारा कावड़ यात्रा का स्वागत किया गया। भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा, देवास के जिला प्रवक्ता सुरेश कुमावत ने बताया कि भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा, देवास द्वारा कुमावत फर्नीचर एण्ड इलेक्ट्रानिक पर पंडाल लगाकर बिलावली महाकाल मंदिर पर जाने वाली महाकाल कावड़ यात्रा आवास नगर, कावड़ यात्रा शिप्रा एवं ग्राम सिया की कावड़ यात्रा के कांवड़ियों का जो बम-बम भोले, हर-हर महादेव का घोष करते हुए सभी के कल्याण की भावना के साथ कावड़ लेकर चल रहे थे उनका भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा का अंगवस्त्र पहनाकर एवं गुलाब की पंखुड़ियां उड़ाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा, देवास के जिलाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह कुमावत, वरिष्ठ समाजसेवी एवं भारतीय मजदूर संघ, मध्यप्रदेश के पूर्व प्रदेश महामंत्री श्री लक्ष्मीनारायण मारु, वरिष्ठ समाजसेवी श्री मदनलाल कुमावत पहलवान, भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा, देवास के जिला महामंत्री श्री प्रदीप कुमावत, वरिष्ठ समाजसेवी श्री महेश नागर धाकड़, श्री सुमेर सिंह कुमावत, श्री राजा कुमावत एवं श्री योगेश के साथ भारी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।
0 Comments