देवास। बाबा रामदेव तीर्थ रूणिजा यात्रा पर जाने वाले भकतजनों के लिये रामरसोडे का शुभारंभ स्थानीय माधव मंगल गार्डन इटावा पर भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव, पूर्व विधायक सुुरेन्द्र्र वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, निगम अध्यक्ष रवि जैन, मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र नवगोत्री, सुरेश सिलोदिया, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष धर्मेन्द्र चंदेल, जयप्रकाश चौधरी, राहुल गोस्वामी, रामेश्वर धाकड़, विजयसिंह पंवार, राजू पहाडिया, जितेन्द्र जायसवाल, मेहरबानसिंह धाकड़ के आतिथ्य में महाआरती कर किया गया एवं प्रसाद वितरित की गई। पार्षद धर्मेन्द्रसिंह बैस, जिला महामंत्री मनीष सोलंकी, राम रसोडे के आयोजक एवं भाजपा जिला मंत्री हरीश देवलिया व किशोर परमार ने बताया कि इस यात्रा में जाने वाले भक्तों को निशुल्क भोजन प्रसादी, नाश्ता एवं ठहरने की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर छगन देवलिया, लालजी प्रजापति, गौरीशंकर परमार, सिद्धुलाल मालवीय, रामलाल जायसवाल, प्रशांत देवलिया, तेजू दादा, जगदीश देवलिया, पप्पू साहू, रतन बागवान, जितेन्द्र, काशीराम चौहान, जीवन परमार, एवं महिला मंडल की गीताबाई परमार, करूणा परमार, माया परमार सजन बाई चौहान, प्रेमबाई जायसवाल, भूरी परमार आदि उपस्थित रहे।
0 Comments