Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

ठेका श्रमिकों की बैठक सम्पन्न, जिला स्तर की यूनियन बनाई,,श्री विजयवर्गीय जिलाध्यक्ष तथा श्री राठौर महामंत्री बने

ठेका श्रमिकों की बैठक सम्पन्न, जिला स्तर की यूनियन बनाई
श्री विजयवर्गीय जिलाध्यक्ष तथा श्री राठौर महामंत्री बने
देवास। ठेका श्रमिकों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला स्तर की यूनियन बनाई गई। उपरोक्त जानकारी देते नवनिर्मित भारतीय ठेका मजदूर संघ, देवास के जिलाध्यक्ष लोकेश विजयवर्गीय ने बताया कि पूर्व सूचनानुसार दिनांक 16-07-2025  को मध्यप्रदेश कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ के कार्यालय नगर निगम मार्केट स्टेशन रोड़ पर देवास नगर एवं जिले के उद्योगों में कार्यरत ठेका श्रमिकों की बैठक भारतीय मजदूर संघ मध्यप्रदेश के पूर्व प्रदेश महामंत्री लक्ष्मीनारायण मारु की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय मजदूर संघ के औद्योगिक महासंघ मध्यप्रदेश कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ के प्रदेश महामंत्री एवं मध्यप्रदेश भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के डायरेक्टर  लोकेश विजयवर्गीय उपस्थित रहे। बैठक में भारतीय मजदूर संघ, देवास के जिलाध्यक्ष धनंजय गायकवाड़ एवं मध्यप्रदेश कंस्ट्रक्शन मजदूर संघ, देवास के जिला महामंत्री माखनसिंह धाकड़ विशेष रुप से उपस्थित रहे।  बैठक में ठेका श्रमिकों के शोषण के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई तथा सर्वानुमति से ठेका श्रमिकों की जिला स्तर की भारतीय ठेका मजदूर संघ के नाम से गठन करने का निर्णय लिया गया। जिसमें म.प्र. शासन कर्मकार कल्याण मंडल सदस्य, भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई, म.प्र. कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ के प्रदेश महामंत्री लोकेश विजयवर्गीय को जिलाध्यक्ष तथा दीपक राठौर को जिला महामंत्री बनाया गया। ठेके पर कार्य करने वाले श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए श्री मारू ने कहा कि विभिन्न उद्योगों, शापिंग मॉल, अन्य इंटरप्राइजेसों पर कार्य करने वाले श्रमिकों को भारतीय मजदूर संघ की इस नवनिर्मित यूनियन से जोड़कर उनका शोषण बंद करवाकर उनका नियमानुसार भुगतान करवाया जायेगा। इस अवसर पर श्री गायकवाड ने भी श्रमिकों को सम्बोधित किया। बैठक को सफल बनाने में पर नानूराम लोेधी, कमल गौड़, निलेश गोस्वामी, लखन सोलंकी, नितिन अग्रवाल, रोहित बैरागी, गजेन्द्र गुप्ता, नगजीराम मालवीय, रोहित बामनिया, दीपक कुमावत, अजय परचोले, आत्माराम परमार, महेश पंवार, महेश मालवीय, सत्यनारायण बाघमारे, गजेेन्द्रसिंह ठाकुर, रामेश्वर मालवीय, नंदकिशोर प्रजापति,  मेहरबान गुर्जर, कमल नागर, राजेश राठौर, राजेन्द्र राव, भारतसिंह कुशवाह, नितिन अग्रवाल आदि का विशेष योगदान रहा। संचालन दीपक राठौर ने किया तथा आभार कमल गौड़ ने व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...