देवास। गुरूवार 24 जुलाई को वार्ड 39 मे स्थित गोया फ्रूट मार्केट पर फ्रूट व्यवसायियों के द्वारा अपनी हदों से आगे सामग्री रखकर विक्रय करने पर मार्केट मे आने वाले आम नागरिकों व रहवासियों को आवागमन मे बाधा उत्पन्न हो रही थी जिसको दृष्टिगत रखते हुए निगम आयुक्त रजनीश कसेरा को वार्ड पार्षद हनीफ उर्फ बाली घोसी के द्वारा की गई मांग पर गोया फ्रूट मार्केट मे व्यवसायियों द्वारा अपनी हदों से आगे फ्रूट सामग्री रखकर अपना व्यवसाय करने पर पार्षद बाली घोसी की उपस्थिती मे निगम की रिमूवल एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम बनाकर व्यवसायियों को सामग्री अपनी हदों मे ही रखकर विक्रय करने की समझाईस देते हुए गोया मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त किया गया। इसी प्रकार निगम की टीम के द्वारा सयाजी द्वार से बस स्टैंड स्थित ट्रैफिक चौकी तक अस्थाई अतिक्रमणों को पुलिस प्रशासन के सहयोग से हटाये जाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही मे निगम मुख्य स्वच्छता निरीक्षक हेमन्त उबनारे, स्वच्छता निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर, संदीप सांगते, दरोगा विकास सांगते, अबरार पठान के साथ निगम की टीम उपस्थित रही।
0 Comments