सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित
स्कूलों में छात्राओं को आयरन और कैल्शियम की गोली मिल रही है या नहीं इसकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें – सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा,,
देवास, 01 जुलाई 2025 [शकील कादरी] सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बिहारी सिंह, एसडीएम सोनकच्छ श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम टोंकखुर्द श्री कन्हैयालाल तिलवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव सक्सेना सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा जिले में किये जा रहे ई-केवायसी कार्य की समीक्षा की। जिसमें सबसे ज्यादा ई-केवायसी नगर निगम देवास में लम्बित पाई गई। जिसपर उन्होंने नगर निगम देवास को ई-केवायसी कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ई-केवायसी कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही भी करें। सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा निर्देश दिये कि शासकीय उचित मूल्य दुकानों से राशन प्राप्त करने वाले शतप्रतिशत हितग्राहियों की ईकेवाईसी शीघ्र पूर्ण करें।
सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा ने जिले में 15 से 30 जून तक धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिले के तीन विकासखंड बागली, खातेगांव और कन्नौद अतंर्गत चिन्हित 135 ग्रामों में लगाये गये शिविरों के माध्यम से 18 विभागों की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं से लाभान्वितों की जानकारी ली। उन्होंने नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम और नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रैनिंग स्कीम का जिले के अधिक से अधिक युवाओं का लाभ दें।
सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा ने किलकारी अभियान की समीक्षा कर महिला बाल विकास के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए चलाये गये किलकारी अभियान के अच्छे परीणाम देखने को मिल रहे है। बच्चें कुपोषण से मुक्त होकर घर जा रहे है। उन्होंन निर्देश दिये कि सीडीपीओ अपने क्षेत्र में बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें एनआरसी में भर्ती कराये। जिससे जिले में एक भी बच्चा कुपोषित की श्रेणी में नहीं रहे।
सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्कूलों में छात्राओं को आयरन और कैल्शियम की गोली मिल रही है या नहीं इसकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा ने सीएम मॉनिट, सीएम हाउस, न्यायालय में लम्बित प्रकरणों, सीमांकन और टीएल प्रकरणों की समीक्षा कर समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण के निर्देश दिए।
सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा ने सीएम हेल्पलाइन में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि संबंधित विभाग के अधिकारी शिकायतकर्ता से स्वयं बात कर उनकी समस्याओं का निराकरण करें। शिकायतों के निराकरण में सभी विभाग ए ग्रेड में रहें। कोई भी शिकायत नॉन अटेंडेंट नहीं रहनी चाहिए। प्राथमिकता से सभी लम्बित शिकायतों का निराकरण करें। 50 दिवस से उपर की सभी शिकायतों का अभियान चलाकर निराकरण करें। उन्होंने समाधान ऑनलाइन शिकायतों की समीक्षा कर शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये।
0 Comments