देवास। सर्व आदिवासी समाज द्वारा 9 अगस्त विश्व प्रसिद्ध त्योहार विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम के लिए सर्व आदिवासी समाज द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो समाजनजन उपस्थित हुए। सर्वप्रथम पारंपरिक रीति-रिवाज अनुसार मां प्रकृति व पुरखों का पूजन कर राधेश्याम वगेन एवं साहब सिंह कलाम द्वारा संचालन किया गया। विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में हर वर्ष अनुसार देवास शहर में सांस्कृतिक रैली के आयोजन के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया व सांस्कृतिक रैली के लिए रूपरेखा तैयार की गई।
साथ ही कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर रैली के दौरान नशा एवं हथियार प्रतिबंधित किया गया है और सभी से अनुरोध किया गया है कि वह अपनी पारंपरिक वेशभूषा में सांस्कृत रैली में सम्मिलित हो। आभार धनसिंह रावत ने व्यक्त किया। बैठक में साहब सिंह कलाम, गोविंद इवने, रामदास उइके, बालाराम वर्मा, महेश रावत, सचिन देवडा, सोभाग सिंह कलम, सार्थक डोडवे, महेश रावत , राजकुमार रावत, रवि गामड़, कमल डोडवे, राकेश ठाकुर, अनिल बारला, भानु प्रताप उईके, प्रीतम सिंह बामनिया उपस्थित रहे।
साथ ही कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर रैली के दौरान नशा एवं हथियार प्रतिबंधित किया गया है और सभी से अनुरोध किया गया है कि वह अपनी पारंपरिक वेशभूषा में सांस्कृत रैली में सम्मिलित हो। आभार धनसिंह रावत ने व्यक्त किया। बैठक में साहब सिंह कलाम, गोविंद इवने, रामदास उइके, बालाराम वर्मा, महेश रावत, सचिन देवडा, सोभाग सिंह कलम, सार्थक डोडवे, महेश रावत , राजकुमार रावत, रवि गामड़, कमल डोडवे, राकेश ठाकुर, अनिल बारला, भानु प्रताप उईके, प्रीतम सिंह बामनिया उपस्थित रहे।
0 Comments