देवास: बिहार कप 2025 मेन एंड वूमेन यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप भागलपुर बिहार में संपन्न हुई कोच रवि सर,जयश्री मेडम के नेतृत्व में जय श्री चौहान भूमिका गढ़वाल निवेदिता बाली बबीता पवार अक्षरा थावलिया ने प्रतियोगिता में भाग् लिया 1 जुलाई से प्रारंभ हुई चैंपियनशिप मैच में गर्ल्स ने मध्य प्रदेश की और से अपने मुक्केबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भूमिका गढ़वाल ने गोल्ड मेडल एवं 21000 का चेक प्राप्त किया ब्रोंज मेडल निवेदिता बाली उज्जैन,बबीता पवार देवास,
अक्षरा थावलिया देवास ने प्राप्त कर मध्य प्रदेश का नाम गौरववित किया देवास आगमन पर सभी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया भूमिका गढ़वाल की उपलब्धि पर श्री जीवनलाल शर्मा, श्री सुरेश गढ़वाल, श्री मुकेश गढ़वाल,ज्योतिष प्रकाश चव्हाण, श्री दिलीप मिश्रा, इब्राहिम कुरैशी, नईम खान मित्र मंडल कॉलोनी की महिला एवं परिवार जनों ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर जोरदार स्वागत किया !
0 Comments