Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

रोटरी क्लब भौंरासा का 23 वाँ पदभार एवं शपथ विधि समारोह संपन्न,,,,,

रोटरी क्लब भौंरासा का 23 वाँ पदभार एवं शपथ विधि समारोह संपन्न,,,,,
भौंरासा : रोटरी क्लब आँफ भौंरासा का सेवा का 23 वाँ पदभार एवं शपथ विधि समारोह इंदौर- भोपाल हाईवे पर स्थित श्री बालाजी रेस्टोरेंट पर संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटे . सुशील जी मल्होत्रा , रोटरी गवर्नर मण्डल 3040 एवं रोटे.रूबी मल्होत्रा  प्रथम महिला रोटरी मण्डल -3040,शपथ अधिकारी, रोटे.सत्यनारायण लाठी, पूर्व मंडलाध्यक्ष ,विशेष अतिथि  रोटे. दिनेश कारपेंटर ,सहायक मंडलाध्यक्ष, डॉक्टर रूप सिंह नागर रोटरी क्लब अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। शपथ अधिकारी के रूप में सत्यनारायण लाठी पूर्व मंडलाध्यक्ष व इंदौर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. तेजस ए मेहता एवं सीनियर रोटे. सुखदेव सिंह जी घुमन विशेष रूप से उपस्थित थे ।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया ।कार्यक्रम प्रारंभ करने की घोषणा क्लब सचेतक राजेंद्र यादव एवं चतुर्विद मंत्र का वाचन कन्हैया लाल खाटवा ने किया ।मंचासीन अतिथियों का स्वागत क्लब सदस्यों द्वारा किया गया ।स्वागत भाषण एवं सेवा प्रकल्पों का वाचन पूर्व अध्यक्ष प्रदीप मंत्री एवं वर्ष 25-26 के सेवा प्रकल्पों की जानकारी पूर्व अध्यक्ष रघुवीर सिंह ठाकुर ने दी तथा क्लब सदस्यों एवं पत्रकार साथियों को सहयोग के लिए सम्मानित किया गया ।मुख्य अतिथि द्वारा अध्यक्ष डॉ रूपसिंह नागर को काँलर एवं पिन लगाकर अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा एवं निवर्तमान एवं नवीन सचिव किशोर वर्मा को काँलर व पिन मंचासीन अतिथियों द्वारा लगाई गई ।शपथ अधिकारी द्वारा समस्त सदस्यों को सेवा का संकल्प दिलवाया गया ।रोटरी परिवार की ओर से बिटिया प्रतिष्ठा मंत्री ने रोटरी एवं सेवा कार्यों से संबंधित प्रेरक विचार प्रस्तुत किया। उपस्थित अतिथियों ने इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया ।उपस्थित समस्त अतिथियों ने अपने उद्बबोधन में रोटरी क्लब भौंरासा द्वारा पिछले 22 वर्षों में किए गए सेवा कार्यो और सेवा प्रकल्पों की सराहना करते हुए भविष्य में किए जाने वाले प्रकल्पों में सहयोग का आश्वासन दिया ।क्लब अध्यक्ष व सचिव द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों को मधुर स्मृति स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किए ।अतिथियों,समाज जनों जनप्रतिनिधियों,द्वारा क्लब अध्यक्ष डॉ नागर का सम्मान कर बधाई दी गई इस अवसर पर कन्हैयालाल खाटवा, प्रदीप मंत्री, रघुवीर सिंह ठाकुर, राजेंद्रयादव(आचार्य) व समस्त रोटरी 
क्लब  के सदस्य उपस्थित रहे एव कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र यादव व प्रतिष्ठा मंत्री ने किया एवं आभार ग्राम पंचायत कांकड़दा सरपंच सुमेर सिंह नागर ने माना। इसअवसर पर इंदौर ,देवास,हाटपिपलिया ,बरोठा,सोनकच्छ से रोटरी क्लब के अध्यक्ष दिनेश राठौर, देवास क्लब अध्यक्ष सचिन नागर, हाटपीपल्या अध्यक्ष मंसूरीजी सहित, गणमान्य नागरिक, पत्रकार गण ,समाज जन आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...