भगवान महावीर का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया,,
भगवान महावीर की मनोहारी झांकी एवं रांगोली का हुआ निर्माण
देवास। श्री पर्युषण पर्व के अंतर्गत जैन जगत के चौवीसवे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव अपूर्व हर्षोल्लास के बीच अपार उत्साह के साथ मनाया गया। भगवान महावीर की माता त्रिशला ने भगवान के जन्म के पूर्व जो 14 महास्वप्न देखे थे उनको झूलाने तथा माल्यार्पण का कार्यक्रम हुआ, जिसमें समाज के लोगो ने उत्साहपूर्वक चढ़ावा बोलकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भगवान महावीर के पलना झूलाने का विशेष आयोजन हुआ। जैन धर्मावलंबियो को केशरिया छापे लगाये गये। श्रद्धालुओ ने श्रीफल फोड़कर भगवान महावीर के जन्म की खुशी व्यक्त की।
श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर तुकोगंज रोड पर आज जन्म वांचन समारोह को लेकर श्रद्धालुओं में सुबह से ही भारी उत्साह दिखाई दे रहा था। प्रात सामूहिक स्नात्र पूजन का कार्यक्रम हुआ। जन्म वांचन समारोह दोपहर 2 बजे से प्रारंभ हुआ। साध्वीजी तत्वरसा श्रीजी, तत्वश्रेया श्रीजी ने जन्म वाचन के दौरान जैसे ही प्रभु महावीर के जन्म की घोषणा की उपस्थित विशाल जनसमुदाय आत्म विभोर होकर झूमने-नाचने लगा। संपूर्ण वातावरण भगवान महावीर की जय-जयकार से गुंजायमान हो गया। श्रद्धालुओ ने नारियल फोड़े तथा एक-दूसरे को खिलाकर खुशी व्यक्त की। जन्म वाचन के पश्चात भगवान महावीरजी के पांचों जैन मंदिरों के पलनाजी घर ले जाने का लाभ मनीष कुमार चंद्रप्रकाश जैन एवं अजय कुमार धर्मेन्द्र कुमार मुणत परिवार ने प्राप्त किया। चांदमल सूरजमल जैन द्वारा प्रभु की नयनरम्य अंगरचना की गई। सुशीलकुमार बम द्वारा प्रभावना वितरित की गई। डूंगर ऊपर श्री आदेश्वर भगवान की अंग रचना अजय कुमार धर्मेन्द्र कुमार मूणत परिवार द्वारा की गई।
प्रवक्ता विजय जैन ने बताया कि श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर प्रांगण में भगवान महावीर के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रात्रि 8 बजे भव्य महाआरती संपन्न हुई तथा भक्ति भावना के विशेष कार्यक्रम के साथ लकी ड्रा का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओ ने रात्रि जागरण करके संपूर्ण रातभर भगवान महावीर के पलनाजी की झूमते, नाचते, गाते भक्ति-भावना की। संस्था जय जिनेन्द्र एवं माणिभद्र मंडल के तत्वाधान में भगवान महावीर की मनोहारी झांकी सजायी गई, जिसमें प्रभु महावीर का उच्च सिंहासन एवं उसके समक्ष झरने एवं बगीचे का सुंदर प्रदर्शन किया गया। जित प्रज्ञा बालिका मण्डल ने नयनरम्य रांगोली की रचना की। आतुर चौधरी, अंकित जैन, गौरव जैन भोमियाजी, सानिध्य जैन, विकास जैन, सिद्धार्थ कटारिया, जय जैन, सिद्धार्थ जैन, अंशुल जैन,यश जैन, राहिल जैन, ऋषभ जैन , आलोक जैन आदि का सहयेाग रहा। इस अवसर पर विलास चौधरी, शैलेन्द्र चौधरी, राकेश तरवेचा, नरेन्द्र जैन, मदनलाल कटारिया, दीपक जैन, अतुल जैन, राजेन्द्र जैन, सुशील कुमार बम, अशोक जैन, संतोष सेठिया, चंद्रशेखर जैन, सुधीर जैन, अजय मूणत, मनोज कटारिया उपस्थित रहे। साथ ही श्री आदेश्वर मंदिर बड़ा बाजार, श्री चंदाप्रभु मंदिर एमजी रोड एवं सुतार बाखल, श्री मुनिसुव्रत स्वामी मंदिर सिविल लाईन्स पर भी भगवान महावीर का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
आगामी कार्यक्रम
आगामी कार्यक्रम के तहत 25 अगस्त सोमवार को दोपहर 2 बजे श्री पार्श्वनाथ पंच कल्याणक पूजन दिलीप कुमार पुखराज दोषी परिवार द्वारा किया जाएगा। 27 अगस्त बुधवार को संवत्सरी महापर्व मनाया जायेगा।


0 Comments