निगम कर्मी ने दिया ईमानदारी का परिचय
देवास। शहर के वार्ड क्रमांक 22 जवाहर नगर मे निवासरत महिला श्रीमती माया सिकरवार के द्वारा नगर निगम की कचरा संग्रहण वाहन मे अपने घर से प्रतिदिन निकलने वाले कचरे के साथ गलती से अपना मंगलसुत्र (किमत 70 हजार) का डाल दिया। जिसकी सूचना महिला द्वारा निगम के कचरा संग्रहण वाहन चालक विशाल सुर्यवंशी को दी गई। वाहन चालक द्वारा ट्रेंचिग ग्राउंड पर कचरा खाली करते समय डाले गये कचरे मे से मंगलसुत्र को खोजा गया तथा नगर निगम कार्यालय मे विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रूपेश वर्मा के द्वारा महिला को सौंपा गया तथा सर्तक व सजग रहकर अपनी ईमानदारी का परिचय देने वाले कचरा वाहन चालक का निगम कार्यालय मे श्री अग्रवाल एवं श्री वर्मा के द्वारा सम्मान किया गया। निगम कार्यालय मे महिला श्रीमती सिकरवार ने कहा कि मेरे द्वारा एक एक रूपया जोडकर मंगलसुत्र बनाया गया था। निगम वाहन चालक की मेहनत व ईमानदारी से मुझे मंगलसुत्र वापस मिला इसके लिये मे चालक को ह्दय से धन्यवाद देती हुं। पार्षद प्रतिनिधि श्री वर्मा द्वारा वाहन चालक श्री सुर्यवंशी को अपनी ओर से 11 सौ रूपयें का पुरस्कार भी दिया गया।
0 Comments