कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने कलेक्टर कार्यालय, प्राधिकरण एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में किया ध्वजारोहण
देवास 15 अगस्त 2025 [शकील कादरी] कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने कलेक्टर कार्यालय, प्राधिकरण एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में ध्वजारोहण किया। कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। ध्वजारोहण उपरांत राष्ट्रगान का गायन हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में अपर कलेक्टर श्री अपर कलेक्टर श्री शोभाराम सोलंकी, संयुक्त कलेक्टर श्री बिहारी सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती विशाखा देशमुख, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री आनंद मालवीय, कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित सभी शासकीय कार्यालयों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। प्राधिकरण एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में ध्वजारोहण के समय प्राधिकरण एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments