पर्युषण पर्व समाप्ति पर हुआ प्राणि मात्र के प्रति मैत्री रूप संवत्सरी का महाप्रतिक्रमण
देवास। श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर तुकोगंज रोड पर 27 अगस्त को पर्युषण पर्व की पूर्णाहुति हुई। इस अवसर को संवत्सरी महापर्व के रूप में मनाया गया। जिसके अंतर्गत महाप्रतिक्रमण करके जगत के प्राणीमात्र के प्रति हमारे द्वारा किसी भी प्रकार से हुई भूलों के लिये क्षमा मांगी गई। कई भव्य आत्माओं ने पौषध करके साधु जीवन का एक दिवसीय परिपालन किया । गर्म जल के आधार पर नन्ने मुन्हे बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक ने उपवास किया।
महान ग्रंथ कल्पसूत्र के सार रूपी पवित्र ग्रंथ बारसा सूत्र का वांचन किया गया। इस ग्रंथ को वांचन के लिये भेंट करने का लाभ किरण मिनेश कटारिया एवं चंचल विनोद जैन परिवार ने प्राप्त किया। बारसा सूत्र के चित्र दर्शन का भी कार्यक्रम हुआ। इसके पश्चात चौत्य परिपाटी निकाली गई। हितांशी यतिन्द्र जैन एवं अपेक्षा राकेश कुमार जैन के आठ दिवसीय उपवास अठाई तप के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा निकाली गई।
0 Comments