स्वदेशी संकल्प पत्र भरकर आत्मनिर्भर भारत का लिया संकल्प
देवास। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 126वें संस्करण का रविवार को देवास विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 183 स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से श्रवण किया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने पूरे मनोयोग से प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुना और उनके संदेश को आत्मसात किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में देशवासियों से ‘वोकल फॉर लोकल’ के संकल्प को और मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “त्योहारों के इस मौसम में हमें स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देकर न सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है, बल्कि अपने कारीगरों और छोटे उद्यमियों का भी हौसला बढ़ाना है। जब हर भारतीय स्वदेशी अपनाएगा तो भारत की ताकत और आत्मनिर्भरता और सशक्त होगी।” उन्होंने युवाओं से स्टार्टअप और इनोवेशन के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि नए भारत की पहचान आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता से है। मन की बात कार्यक्रम के उपरांत सभी कार्यकर्ताओं ने स्वदेशी संकल्प पत्र भरकर भारत को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया। भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने कहा कि “मैंने स्वयं संकल्प पत्र भरकर भारत को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है। आप सभी कार्यकर्ता और नागरिक भी स्वदेशी संकल्प पत्र भरें और देश को आत्मनिर्भर बनाने के इस अभियान में सहभागी बनें।” इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, मंडल प्रभारी और अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने प्रधानमंत्री के संदेश को समाज में प्रसारित करने और हर घर तक आत्मनिर्भर भारत का संदेश पहुंचाने का संकल्प लिया। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने दी।

0 Comments