देवास। जिला आटिया पाटिया एसोसिएशन एवं पदमजा हायर सेकेंडरी स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में 38 वीं पुरुष एवं 34 वीं महिला सीनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष का शुभारंभ पदमजा हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मनोज राजानी उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ कोमल जैन डायरेक्टर पदमजा हायर सेकेंडरी स्कूल, विशेष अतिथि इंदु जगदीश चंद्र वर्मा, पी एन तिवारी, राहुल पवार, के मुख्य अतिथि में हुआ। अतिथियों का स्वागत स्वप्निल जैन, अनिल श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, मयूरी वर्मा, रागिनी चौहान, शशिकांत सर, पंकज वर्मा, योगेश द्विवेदी, मोहित शर्मा, श्रीकांत अटवाल, मिलन चौहान आदि ने किया। मुख्य अतिथि मनोज राजानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रगति एथलेटिक्स क्लब निरंतर किसी न किसी खेल के राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं करते रहता है और यहां से मध्य प्रदेश की टीम चयनित होकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेती है एवं उत्कर्ष प्रदर्शन कर कई स्वर्ण पदक एवं रजत पदक अर्जित कर चुकी है। आशा है इस वर्ष भी यहां से बनने वाली टीम मध्य प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलवाएगी। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं मेहनत करते रहने को प्रोत्साहित किया। विशेष अतिथि पी एन तिवारी ने बच्चों से मां दुर्गा के मंत्र बुलवाकर नवरात्रि के महत्व को साझा किया। कार्यक्रम का संचालन भरत वर्मा ने किया एवं आभार राजीव श्रीवास्तव ने माना।
0 Comments